-सुबह 8.15 बजे पेंटिंग सेक्शन से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं

JAMSHEDPUR: शनिवार सुबह सुंदरनगर स्थित पॉल एंड पॉल कंपनी के पेंटिंग सेक्शन के हिट चैंबर से निकले आग से कार्य कर रहे चार मजदूर झुलस गये। कंपनी प्रबंधन ने चारों मजदूरों का परसुडीह के सिंह नर्सिग होम में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया। घायल मजदूरों में अजय कालिंदी, अजीत मंत्री व अविनाश कालंदी हलुदबनी कालिंदी बस्ती के रहने वाले हैं। प्रदीप स्वर्णकार हलुदबनी सिदो-कान्हू चौक का निवासी है। अजय कालिंदी को छोड़ अन्य तीन मजदूरों को मामूली जख्म होने के कारण उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घायल अजय ने बताया कि वे कंपनी में सुबह आठ बजे ड्यूटी के लिए प्रवेश कर गए। करीब 8.क्भ् बजे पेंटिंग सेक्शन के हिट चैंबर के पिछले हिस्से से एकाएक आग की लपटें निकलने लगीं। वह आग की चपेट में आने के कारण घायल हो गये। घायलों को देखने सिंह नर्सिग होम पहुंचे स्थानीय झामुमो नेता देवजीत मुखर्जी ने मजदूरों का उचित इलाज कराने व इलाज के दौरान हाजिरी ना काटे जाने की मांग की। मजदूरों को देखने पहुंचने वालों में पूर्व पार्षद स्वपन मजुमदार भी शामिल थे। सिंह नर्सिग होम के डॉ। ठाकुर ने बताया कि अजय करीब बीस प्रतिशत जला है जबकि अन्य तीन मजदूर मामूली रूप से घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार अजय सिल्क का कपड़ा पहनकर कार्य कर रहा था। हिट चैंबर से निकली आग ने अजय को चपेट में ले लिया। चूंकि कपड़ा सिल्क का था, सो अजय का हाथ बुरी तरह झुलस गया। हादसे के संबंध में कंपनी प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया मगर प्रबंधक ने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया।