छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। नवंबर माह से डाक विभाग के सभी खाताधारक एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग ने खाताधारकों को एटीएम कार्ड देने की प्रकिया शुरू कर दी है। बिष्टुपुर व चाईबासा स्थित प्रधान डाकघर में एटीएम बनकर तैयार हो गया है। विभाग ने इसके उद्घाटन की तिथि 20 नवंबर निर्धारित की है। डाक विभाग के ये एटीएम पूरी तरह बैंकों की तर्ज पर काम करेंगे। उपभोक्ता बैंक की तर्ज पर रुपये निकाल सकेंगे। इसका फायदा हजारों लोगों को होगा।
कतार में लगने का इंतजार होगा खत्म
वर्तमान में डाक विभाग के उपभोक्ताओं को रुपये निकालने के लिए अपना पास बुक लेकर जाना होता है। इसके बाद एक फॉर्म भरकर कतार में खड़ा होना पड़ता है। तब जाकर बचत खाते से रुपये निकलते हैं। इसमें घंटों का समय बर्बाद होता है। अब उपभोक्ता एटीएम से अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर रुपये निकाल सकेंगे।
एटीएम से होगा स्पीड पोस्ट
आने वाले कुछ माह में डाक विभाग की एटीएम से ग्राहक स्पीड पोस्ट भी भेज पाएंगे। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस योजना की शुरुआत होगी। डाक विभाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ करार करेगा। इस नई योजना के तहत ग्राहक को स्पीड पोस्ट करने के लिए डाकघर जाने के बजाए अपने नजदीकी एटीएम तक जाना होगा। एटीएम में जाने के बाद ग्राहक को स्पीड बुकिंग का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद पास में लगी वजन तौलने वाली मशीन पर अपने पैकेट का वजन करना होगा। इसके बाद इस पर जो फीस लगेगी वो ग्राहक को एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस प्रक्रिया के बाद एटीएम से एक पर्ची निकलेगी। एटीएम से स्पीड पोस्ट भेजने की प्रकिया में महज दो मिनट का समय लगेगा।