बरेली (ब्यूरो)। बढ़ती महंगाई के कारण आज लोगों को घर खर्च चलाना भी भारी पड़ रहा है। इस कंडीशन में फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए सेविंग कर पाना असंभव हो गया है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस की ओर से बहुत सी स्कीम्स लॉन्च की गई हैं, जिनमें काफी अच्छा इंटरेस्ट दिया जा रहा है। ये स्कीम्स लोगों के लिए काफी यूजफुल सिद्ध हो रही हैं। इन स्कीस के जरिए छोटी-छोटी बचत करके अच्छे फंड जमा किए जा सकते हैैं।

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट
महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफि केट स्कीम लॉन्च की गई है। इसमें लास्ट फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 में 1307 खाते खोले गए। इस योजना में 17,59,31,200 रुपयों का टोटल डिपॉजिट हुआ। यह स्कीम दो साल की है। इसमें सरकार की ओर से 7.5 प्रतिशत का इंटरेस्ट दिया जा रहा है। इसमें कम टाइम के लिए इन्वेस्ट करके महिलाओं को अच्छा रिटर्न मिलेगा। इसमें इंवेस्ट करके इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का बेनिफट भी मिलता है। इस स्कीम की खास बात यह है कि इसमें 10 साल या फि र इससे कम एज वाली लड़कियों का खाता खुलवाया जा सकता है।

स्मॉल सेविंग स्कीम
केंद्र सरकार ने साल 2023 में स्मॉल सेविंग स्कीम स्टार्ट की थी। इसमें निवेशक महिलाओं को सिर्फ दो साल के लिए इन्वेस्ट करना पड़ता है। इसमें इंवेस्ट करने की मैक्सिमम वैल्यू 2 लाख है। इन्वेस्ट की गई रकम पर पोस्ट ऑफिस की तरफ से सात परसेंट तक की इंटरेस्ट पे किया जाता है। यह योजना लोगों के लिए काफी इफैक्टिव है।

सुकन्या समृद्धि योजना
डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही योजनाएं बेटियों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। इसमें एक साल से लेकर 10 साल तक की बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार खाता शुरू करने के लिए सिर्फ 250 रुपए से शुरुआत की जा सकती है। इसके लिए सिर्फ बेटियों का जन्म प्रमाण पत्र और माता-पिता के आधार कार्ड की जरूरत होती है। इस योजना में एक साल में डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए जमा नहीं करवा सकते हैं। इस योजना के तहत जब बेटी 18 साल की हो जाती है तो वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए पोस्ट ऑफिस से आधी धनराशि निकाल सकती है। इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी। इस योजना के तहत फि लहाल 8 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है।

महिला सम्मान बचत पत्र
इस योजना के तहत कोई महिला अपनी ओर से या फिर अपनी बेटी की ओर से अकाउंट खुलवा सकती है। इस योजना पर सर्वाधिक 7.5 प्रतिशत की दर से हर साल ब्याज दिया जाता है। इसे तिमाही आधार पर अकाउंट में जमा किया जाता है। इसमें मिनिमम 10 हजार रुपए जमा किए जा सकते हैं। मैक्सिमम लिमिट दो लाख रुपए तक है। इस योजना के अंतर्गत दो साल के लिए खाता से कोई भी लेन-देन नहीं किया जा सकता है। इसमें इन्वेस्ट किया गया अमाउंट फि क्स हो जाता है। बचत पत्र योजना के अंतर्गत बीते वित्तीय वर्ष में कुल 20,663 अकाउंट खोले गए थे। बचत पत्र दो पार्ट में डिवाइडेड रहता है, जिसमें एनएससी पांच साल के लिए फिक्स्ड है और केवीपी नौ साल सात महीनेे के लिए होता है। यह भी एक असरदार योजना है।

आम लोगों के लिए कई सारी योजनाएं विभाग की ओर से शुरू की गई हैं, जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। इनको लेकर अभी लोगों को पूरी तरह जानकारी नहीं है। इसे लेकर विभाग समय-समय पर लोगों को अवेयर करता रहता है। इन स्कीम्स का लाभ लेकर लोग अच्छा प्रॉफिट ले सकते हैं।
कमल गुप्ता, इंचार्ज पोस्ट मास्टर, एचपीओ