-टेल्को में फ्लावर शो का हुआ समापन

-गार्डेन कॉम्पटीशन में गुलमोहर हाई स्कूल को फ‌र्स्ट प्राइज

JAMSHEDPUR : टेल्को क्रिकेट ग्राउंड में मानसी क्लब द्वारा आयोजित फ्लावर शो का थर्सडे को समापन हो गया। इस दौरान फ्लावर शो के विनर्स को पुरस्कृत भी किया गया। फ्लावर शो में इंडिविजुअल के साथ ही स्कूलों द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी गई थी। बेहतर परफॉर्म करने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।

इन स्कूलों को मिला प्राइज

फ्लावर शो में गुलमोहर हाई स्कूल के अलावा प्राइमरी सेक्शन, हिल टॉप स्कूल, लिटिल एंजेल, विद्या भारती चिन्मय विद्यालय, लिटिल फ्लावर स्कूल, शिक्षा निकेतन व वैली व्यू स्कूल ने पार्टिसिपेट किया। गार्डेन कॉम्पटीशन में गुलमोहर हाई स्कूल को फ‌र्स्ट प्राइज, हिल टॉप को सेकेंड और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय को थर्ड प्राइज मिला। वहीं बोंसाई कैटेगरी में गुलमोहर प्राइमरी सेक्शन को फ‌र्स्ट, गुलमोहर हाई स्कूल को सेकेंड व विद्या भारती चिन्मय विद्यालय को थर्ड प्राइज मिला।

---------

यंग इंटरप्रेन्योर्स अपनी सक्सेस स्टोर बताएंगे

यंग इंटरप्रेन्योर्स को मिलेगा मौका अपना एक्सपीरिएंस शेयर करने का। वे अपनी सक्सेस स्टोरी, चैलेंजेज और इन्नोवेशंस के बारे में बताएंगे, ताकि दूसरे भी उससे लाभ उठा सकें। एक्सएलआरआई में फ्0 जनवरी से एक फरवरी तक '7वां नेशनल कांफ्रेंस ऑन सोशल इंटरप्रेन्योरशिप' ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसमें काफी संख्या में यंग इंटरप्रेन्योर्स के शामिल होने की उम्मीद है। इस दौरान प्रोफेशनल्स और एकेडमिसियंस भी प्रजेंट रहेंगे। प्रो मधुकर शुक्ला ने बताया कि इंडिया यूथ की कंट्री है। यहां काफी संख्या में वैसे यूथ हैं, जो कुछ अलग हटकर करते हैं। उस दौरान उन्हें कई तरह के चैलेंजेज फेस करने पड़ते हैं, लेकिन वे अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर कुछ अलग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के कांफ्रेंस में ख्0 से फ्0 साल के यंग स्पीकर्स शामिल होंगे। बताया गया कि कांफ्रेंस फादर अरूप सेंटर फॉर इकोलॉजी एंड सस्टेनेब्लिटी और सिग्मा टीम द्वारा ऑर्गनाइज किया जाएगा।