-सीएम करेंगे टाटा स्टील के फ्लावर शो का उद्घाटन

-प्रवेश शुल्क के रूप में बड़ों को 10 व बच्चों को पांच रुपए चुकाने होंगे

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर फेस्ट-ख्0क्भ् के अगले चरण की शुरुआत ख्म् दिसंबर से होगी। तय कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय गोपाल मैदान में ख्म् दिसंबर से ख्7वें फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा। टाटा स्टील के सहयोग से जुस्को हॉर्टिकल्चर सोसायटी और जमशेदपुर हॉर्टिकल्चर सोसायटी संयुक्त रूप से इसका आयोजन करेंगी। गुरुवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में पत्रकारों को सोसायटी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने बताया कि ख्म् दिसंबर को दोपहर फ्.फ्0 बजे बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास इस फ्लॉवर शो का उद्घाटन करेंगे।

बनाए गए हैं ख् इंट्री गेट

फ्लॉवर शो देखने के लिए व्यस्क को क्0 रुपए और क्ख् वर्ष से कम आयु के बच्चे को पांच रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा। इसके लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। एक इंट्री मुस्लिम लाइब्रेरी और दूसरी तलवार बिल्डिंग साइड से रहेगी। फूलों और सब्जियों की क्0 कैटेगरी को तीन सेक्शन में सजाया जाएगा। कुल 80 स्टॉल लगाए जाएंगे। ख्7 दिसंबर को विशेष व स्कूली बच्चों के बीच सुबह नौ बजे से सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ख्7 दिसंबर को ही दोपहर एक बजे धालभूम एसडीओ आलोक कुमार सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे। फ्लॉवर शो के समापन समारोह में ख्9 दिसंबर को टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन विभिन्न वर्ग के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। शो में देश के विभिन्न इलाकों से रिटेलर और ट्रेडर्स भी क्0 स्टॉल लगाएंगे। ख्7 और ख्8 दिसंबर को शाम म् बजे से 7.फ्0 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह के दिन एक संस्थापक सदस्य को लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। प्रेस कान्फ्रेंस में हॉर्टिकल्चर सोसायटी के प्रेसिडेंट कैप्टन धनंजय मिश्रा व सचिव बीके माइती भी उपस्थित थे।