JAMSHEDPUR: स्टील सिटी में फुटबाल की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है। इसका बात का अंदाजा शहर में होने वाले आईसीएल टूर्नामेंट ही लगाया जा सकता है। शहर में फुटबाल मैदानों की संख्या अच्छी खासी होने के चलते शहर में फुटबाल का विकास तेजी से हुआ हैं। पूर्व फीफा कप के रेफरी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फुटबाल खेल दूसरे कई खेलों से सस्ता है। इस खेल को आप ट्रैक सूट और शूज के साथ शुरू कर सकते है। उन्होंने बताया कि शहर में कोच भी अच्छी संख्या में मौजूद है। शहर में फुटबाल के प्रति दीवानगी पहले से और भी बढ़ी है। आईसीएल शुरू होने से शहर में फुटबाल का क्रेज बहुत अच्छा हो गया है। उन्होंने बताया कि पहले जो माता पिता बच्चों को क्रिक्रेट में ही भेजना चाहते आज वहीं माता पिता जेआरडी में बच्चों को फुटबाल की ट्रेनिंग दिला रहे है। शहर में गोपाल मैदान,अर्मरी ग्राउंड, जेआरडी स्पोर्ट क्लब, टिनप्लेट स्टेडियम, सुंमंत मुलगावंकर स्टेडियम में नियमित रूप से फुटबाल खेला जाता है। शहर में फुटबाल के दीवानों की संख्या में इजाफा होता चला जा रहा है। जो कि फुटबाल के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।