-सीडी प्रकरण का मामला

JAMSHEDPUR : जमशेदपुर सिविल कोर्ट के सीजेएम अशोक कुमार की अदालत में पूर्व सांसद अजय कुमार ने सीडी प्रकरण की सुनवाई मामले में व्यक्तिगत उपस्थिति से राहत देने की याचिका अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के माध्यम से दाखिल की। कोर्ट ने छह मई तक सुनवाई टाल दी। पूर्व सांसद के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि अजय कुमार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता हैं साथ ही मैक्स कंपनी के सीईईओ है। उन्हें सीआरपीसी ख्0भ् के तहत उपस्थिति में राहत दी जाय। साकची थाने में भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने जमशेदपुर लोकसभा उपचुनाव में झाविमो प्रत्याशी डॉक्टर अजय कुमार और सहयोगी प्रभात भुइंया पर नक्सली संगठन के समरजी से बातचीत की सीडी सौंपी थी। आरोप लगाया गया था कि चुनाव में नक्सली संगठन से मदद ली गई थी। साकची थाने में डाक्टर अजय कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। वहीं अजय कुमार ने भाजपा नेता सरयू राय और दिनेशानंद गोस्वामी के खिलाफ फर्जी सीडी जारी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में बीते दिनों प्रदेश के वर्तमान खाद्य मंत्री सरयू राय ने कोर्ट में उपस्थित होकर जमानत हासिल की थी। दिनेशानंद गोस्वामी की ओर से डॉक्टर अजय कुमार की शिकायत पर ब्म्8 सीआरपीसी के तहत न्यायालय में संज्ञान लिए जाने को चुनौती देने संबंधी याचिका भी मंगलवार को सीजेएम की कोर्ट अदालत में सुनवाई हुई।