-सीआरपीएफ 197 बटालियन ने मनाया 76वां स्थापना दिवस

-विश्व का सबसे बड़ा अ‌र्द्वसैनिक बल है सीआरपीएफ

CHAIBASA: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) क्97 बटालियन की ओर से 7म्वें स्थापना दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। चाईबासा स्थित क्97 बटालियन के प्रागंण में सोमवार को आयोजित समारोह में बटालियन के सभी अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीआरपीएफ क्97 बटालियन के कमांडेंट टीएच खान ने 7म्वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि सीआरपीएफ विश्व का सबसे बड़ा अ‌र्द्वसैनिक बल है। इसने अपने कर्तव्यों के पालन के लिए सबसे ज्यादा पदक हासिल किये हैं। सीआरपीएफ को हर जवान पर गर्व है, जो अपने कर्तव्यों का पालन पूरी कर्तव्यानिष्ठता के साथ करते हैं और देश के आंतरिक और बाहरी खतरों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

क्9फ्9 में हुई थी स्थापना

सीआरपीएफ की स्थापना के इतिहास की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ का गठन ख्7 जुलाई क्9फ्9 में मध्य प्रदेश के नीमच जिले में हुआ था। तब सीआरपीएफ का नाम क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस था। आजादी के बाद इसका नाम क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस से बदलकर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स रखा गया। स्थापना दिवस के अवसर पर इस बटालियन के दो अधिकारियों जेबी उरांव और मनीष मिश्रा को उनके साहसिक कार्यों के लिए केरिपु बल महानिदेशक की ओर से डीजी डिस्क देकर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर जवानों के बीच मनोरंजन के लिए बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बटालियन के जेके ओझा, जगजीत सिंह समेत ककाफी संख्या में जवान उपस्थित थे।