-शंकोसाई की रहने वाली पीडि़ता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

-पीडि़ता का आरोप रुपए मांगने पर झूठे मामले में फंसाने की दी जा रही धमकी

-स्टांप पेपर में रुपए लेने की बात स्वीकार की है आरोपियों ने

JAMSHEDPUR: संकोसाई निवासी चंचल देवी ने टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपए ठगने के आरोप डिमना रोड निवासी जोबा सिंह व उसकी बेटी अन्नु सिंह पर लगाया है। उन्होंने इस संबंध में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू के पास भी शिकायत की है। जोबा ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत उलीडीह थाना व महिला हेल्पलाइन में भी की थी, लेकिन किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई। चंचल ने आरोप लगाया कि जोबा व अन्नु ने उसके बेटे को टाटा स्टील में नौकरी दिलाने की बात कहते हुए चार लाख 80 हजार रुपए ले लिए। जब नौकरी नहीं लगी तो वो रुपयों की मांग करने लगी।

80 हजार वापस किए

तो आरोपी ने 80 हजार रुपए वापस किए और बाकी पैसे देने से इनकार करने लगीं। रुपए लेते समय जोबा व अन्नू ने कोर्ट के स्टांप पेपर में रुपए लेने की बात स्वीकार की है। इसके बावजूद उलीडीह पुलिस पीडि़ता को दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर रही है। पीडि़ता ने बताया कि वह सब्जी बेचकर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। चंचल का आरोप है कि रुपए मांगने पर उसे और उसके बेटे को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।