JAMSHEDPUR: जुगसलाई में एक व्यापारी ठगी का शिकार हो गया। उसे ठग ने फर्जी पुलिस अफसर बनकर 40 हजार रुपये की चपत लगा दी। इस बाबत व्यापारी ने जुगसलाई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। ठगा गया व्यापारी तमिलनाडु का रहने वाला है और वह हर महीने अपने व्यापार के सिलसिले में पहले भी जमशेदपुर आता रहा है। पीडि़त व्यापारी का नाम आरके नागराज है और वह तमिलनाडु में मुरूगम कांप्लेक्स 109, ईस्ट गांधीपुरम कोमारामालायम, जिला नामकल का रहने वाला है। अपने व्यापार के सिलसिले में वह दो जून को भी जमशेदपुर आया था। थाने में की गई प्राथमिकी के मुताबिक दो जून को वह जैसे ही जुगसलाई बाजार के समीप पहुंचा, सामने से एक व्यक्ति आया और खुद को पुलिस अफसर बताते हुई अचानक उसकी तलाशी लेने लगा। तलाशी लेने के दौरान उस युवक (जो खुद को पुलिस वाला बता रहा था) ने व्यापारी के जेब में रखे 40 हजार रुपये निकाल लिए। इससे पहले कि नागराज कुछ समझ पाते, रुपये लेकर ठग वहां से रुपये लेकर बाजार की और भाग गया। जब वह भागने लगा तब नागराज को यह बात समझ आई कि खुद को पुलिस अफसर बताने वाले उस युवक ने उसे 40 हजार रुपये ठग लिए हैं। इस संबंध में नागराज के बयान पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुगसलाई थाना में मामला दर्ज कराया गया है। थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

दूसरे की जमीन दिखाकर हड़प लिए 4.5 लाख रुपये

किसी दूसरे की जमीन दिखाकर उसे बेचने के एवज में 4.5 लाख रुपये हड़प लेने का एक मामला सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में सामने आया है। सिदगोड़ा थाने में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में सोनारी निवासी सुनील वर्मा ने सिदगोड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पर जमीन खरीदने के नाम पर दिए गए 4.5 लाख रुपये हड़प लेने का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सुनील को नीलडीह में जमीन दिखा कर उसे 10 लाख रुपये में बेचने की पेशकश की थी। जमीन पसंद आने पर सुनील ने साढ़े चार लाख रुपये एडवांस दे दिए, लेकिन जब इसकी मनी रिसिप्ट मांगी तो सुरेंद्र ने यह कहते हुए देने से इन्कार कर दिया कि पूरी पेमेंट होने पर रिसिप्ट दे देगा। इसपर सुनील को सुरेंद्र की नीयत पर शक हुआ और उसने पूरे पैसे वापस मांग लिए। काफी दौड़ाने के बाद उसने एक लाख 41 हजार रुपये का चेक दिया, जो बाद में बाउंस हो गया। अब आरोपित रुपये वापस देने से इन्कार कर रहा है। अब रुपये मांगने पर आरोपित उठवा लेने की धमकी दे रहा है।