छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : बिष्टुपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार को आयोजित हुआ। एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में हुए इस प्रोग्राम में एनआईटी के डायरेक्टर रामबाबू कोदाली मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। स्टूडेंट्स के वेलकम सांग के साथ प्रोग्राम की शुरूआत हुई। इसके बाद जंगल बुक पर बेस्ड डांस परफॉर्म कर बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। प्रोग्राम में 10वी में 10 सीजीपीए हासिल करने वाले 13 स्टूडेंट्स और 12वीं में 90 परसेंट से ज्यादा मा‌र्क्स लाने वाले 103 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जेइइ मेंस के 141, जेइइ एडवांस के 54, सीपीटी के 4, पीएमटी के 2 और क्लैट में सफल स्टूडेंट्स का भी सम्मान हुआ। सम्मान समारोह में प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह की ओर से स्कूल का प्रतिवेदन पेश किया गया। कार्यक्रम में टीचर्स के अलावा बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे।

स्टूडेंट्स ने निकाली रैली

डिमना रोड मानगो स्थित आरवीएस अकादमी स्कूल से इलेक्ट्रॉनिक कचरे के उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए स्टूडेंट्स ने रैली शनिवार की सुबह निकाली। इसका उद्येश्य अगल-बगल के लोगों को ई-कचड़ा के बारे में अवगत करना तथा इसके रोकथाम के लिए जागरुकता फैलाना। स्कूल की प्रिंसिपल वीणा तलवार, वाइस प्रिंसिपल मिताली राय चौधरी, सीनियर टीचर कोर्डिनेटर प्रीति सिंह, जूनियर टीचर कोर्डिनेटर शालिनी कुमार, प्राइमरी टीचर कोर्डिनेटर अनिता चटर्जी की उपस्थिति में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सेक्रेटरी भरत सिंह ने रैली को झंडा दिखाकर रवाना किया।