-सैकड़ों लोग पहुंचे मंत्री सरयू राय के आवास पहुंचे

-ज्ञापन सौंप की अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

JAMSHEDPUR: राज क्लब गंडा समाज के अध्यक्ष नरेश कुमार टांडिया के नेतृत्व में रविवार को गंडा समाज के सैकड़ों लोग मंत्री सरयू राय के आवासीय कार्यालय बिष्टुपुर पहुंचे व ज्ञापन सौंपा। मंत्री के अनुपस्थित रहने के कारण कार्यालय के कर्मचारी ने ज्ञापन लिया। ज्ञापन में कहा गया है कि झारखंड में गंडा समाज की आबादी लाखों में हैं। वे लगभग क्ख्0 वर्षो से निवास करते आ रहे हैं। गंडा समाज की आर्थिक स्थिति दयनीय एवं पिछड़ा होने के कारण गंडा समाज अनुसूचित जाति की सूची शामिल किए जाने की मांग कर रहा है। विदित हो कि पड़ोसी राज्य में भी गंडा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है। मंत्री सरयू राय ने ख्007-08 में इस मांग को विधानसभा में उठाया था।

मंत्री ने की थी घोषणा

ख्0क्ब् के चुनाव के समय राज क्लब गंडा समाज के कार्यक्रम में सरयू राय ने घोषणा की थी कि झारखंड में भाजपा बहुमत की सरकार बनेगी तो गंडा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज क्लब गंडा समाज को एक सामुदायिक भवन आवंटित करने भी घोषणा की थी। अब भाजपा की बहुमत की सरकार है तथा क्8 महीने बीतने के उपरांत भी अब तक गंडा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल नहीं किया गया है। जबकि पांच जातियों को सरकार द्वारा अनुसूचित जाति में शामिल करने की घोषणा की गई है। राज क्लब गंडा समाज के नाम अब तक सामुदायिक भवन भी आवंटित नहीं किया जा सका है। प्रतिनिधिमंडल में महासचिव हिरन दीप, संजय महानंद, विजय दीप, संजू नंद, विदेशी महानंद, रमेश कुमार, करण दीप, राजेश हरिपाल, किशोर सागर, कमल बाग, माधव हरिपाल, रथो हरिपाल, हीरा कुमार, बलदेव नंद, विनोद नंद, रथो पाल, आनंद सोना, नरेश सोना, मिली दीप, आशा सोना, बबली कुम्हार सहित तमाम लोग शामिल थे।