जमशेदपुर (ब्यूरो): स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (एनएसयू) के नए वीसी प्रो गंगाधर पांडा ने गुरुवार को प्रभार ग्रहण कर लिया। गुरुवार को दोपहर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एमएम सिंह ने प्रो गंगाधर पांडा को प्रभार सौंपा। इस अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रभार ग्रहण की प्रक्रिया पूरी करने के बाद कुलाधिपति एमएम सिंह ने नए कुलपति को शुभकामनाएं दीं। वहीं प्रो पांडा ने भी नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की बात कही।

केयू के थे वीसी

प्रो गंगाधर पांडा इससे पहले कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा के कुलपति रहे हैं। उन्हें 40 साल का शिक्षण और प्रशासनिक अनुभव है। वर्ष 1980 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत व्याख्याता के तौर पर विभिन्न सरकारी कॉलेजों से की थी। वर्ष 1992 में देश के सबसे कठिन माने जाने वाले यूपीएससी परीक्षा पास करके उन्होंने भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय में उप शैक्षिक सलाहकार के रूप में प्रभार संभाला था। प्रो पांडा 40 से अधिक किताबें और 50 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित कर चुके हैं। प्रो गंगाधर पांडा ने कहा कि वे अपनी क्षमता से आगे बढक़र विश्वविद्यालय के हित में काम करेंगे।

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के 41 छात्रों का चयन

क्वालिटी ऑस्ट्रिया कंट्रोल एशिया प्रालि द्वारा आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के 41 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। यह मूल रूप में टेलीकॉम, ऑटोमोटिव, कोयला, जल, पर्यावरण, ऑयल एवं गैस, ऊर्जा लोकोमोटिव आदि उद्योगों के लिए ट्रेनिंग, टेस्टिंग ऑडिटींग, इंस्पेक्शन आदि का काम करती है। पिछले दिनों तीन राउंड की कैंपस प्रक्रिया के बाद कॉलेज के 41 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के अध्यक्ष डॉ विक्रम शर्मा ने कहा कि इस कंपनी के लिए 131 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। टेक्निकल राउंड के बाद एचआर राउंड हुआ और अंतत: 41 बच्चों का चयन किया गया। इसमें कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, इलेकिट्रकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र शामिल है। कॉलेज के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, निदेशक प्रो (डॉ) आरएन गुप्ता, प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार तिवारी, प्रो शांतिमय मंडल, प्रो अभिलाष घोष, देवजीत साधु एवं गुरुदेव गोप की महत्वपूर्ण भूमिका थी।