-व‌र्ल्ड हेल्थ डे पर भी शहर से नहीं उठा कचरा

CHAIBASA: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हर जगह लोगों को स्वास्थ्य रहने, अपने आस-पास स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता फैलायी जा रही है, लेकिन चाईबासा शहर में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है। कहीं तो कचरा उठाव नहीं होने की वजह से जमा है, तो कहीं लोगों के जागरूक नहीं होने की वजह से। अक्सर लोग अपने घरों के कूड़ा-कचरा को निकाल कर डस्टबीन रहते हुए भी बाहर फेंक देते हैं। इससे डस्टबीन के बाहर कचरा पूरा सड़क पर फैलता जाता ह। वहीं कुछ जागरुक लोग तो डस्टबीन में ही आग लगा देते हैं। एसडीओ आवास के बाहर, बिहारी क्लब के पीछे, अमला टोला में रानी सती मंदिर जाने वाली सड़क समेत शहर के अन्य जगहों पर कचरा फैला हुआ है। नगरपालिका कर्मी मुन्ना आलम ने कहा कि शहर के हर मुख्य जगह पर डस्टबीन लगाया गया है, लेकिन सभी डस्टबीन के बाहर कचरा को फेंकते हैं। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई के लिए रोज 19 वार्ड में 32 नियमित मजदूर के साथ अतिरिक्त 19 मजदूर लगे हुए हैं। शहर में तीन ट्रेक्टर से रोज आठ से नौ टन कचरा उठाया जाता है। उन्होंने कहा कि इतने ही सफाईकर्मी से शहर का कचरा व नाली दोनों साफ किया जाता है।

---------

मौसमी के सिर सजा मिसेज बड़बिल का ताज

CHAIBASA: बड़बिल शाखा की ओर से एक होटल में आयोजित वार्षिक समारोह में मिसेज बड़बिल के रूप में मौसमी मजूमदार को चुना गया। मौसमी आस्था नामक स्वयंसेवी संस्था की सक्रिय सदस्य हैं और सामाजिक स्तर पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।