-सड़क का होगा चौड़ीकरण, टूटेगा अतिक्रमण

-घाटशिला मुख्य सड़क का निकला टेंडर

-सांसद और विधायक की कोशिश रंग लाई

GHATSHEILA : पांच वर्षो से घाटशिला के लिए बदनुमा दाग लिए घाटशिला शहर की मुख्य सड़क के दिन अब फिरने वाले हैं। इस सड़क को लेकर कई आंदोलन हुए, जमकर राजनीति भी हुई। लेकिन सांसद विद्युत वरण महतो और घाटशिला के विधायक लक्ष्मण टुडू ने इस सड़क के मामले में एकता दिखाई और सड़क का टेंडर निकलवाने में कामयब हुए। उम्मीद है कि मई माह में इसका शिलान्यास होगा। इस सड़क का टेंडर पथ निर्माण विभाग की ओर से निकाला गया। टेंडर अल्पकालीन है। इस सड़क का निर्माण घाटशिला मुख्य शहर गोपालपुर फाटक के सामने से काशीदा एनएच-फ्फ् तथा एसडीओ कार्यालय तक होना है। इसके लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से ब् करोड़ 88 लाख, भ्क् हजार, 0फ्ख् रुपये हैं। इसके कार्य समाप्ति के लिए एक वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इस सड़क का चौड़ीकरण भी होना है, इस कारण अतिक्रमण भी टूटना लाजिमी है। इसके टेंडर की अंतिम तिथि ख्0 अप्रैल निर्धारित की गई है। दो दिन पूर्व ही सांसद ने इस सड़क को लेकर पथ निर्माण विभाग के सचिव से मुलाकात की थी। इस संबंध में भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव ने कहा कि इस सड़क के लिए सांसद व विधायक का प्रयास सराहनीय है। सांसद इसके लिए काफी चिंतित थे। विधायक ने समय-समय पर इस ओर मुख्यमंत्री व पथ निर्माण विभाग के सचिव का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सड़क का शिलान्यास मई के प्रथम सप्ताह में ही हो जायेगा।