-सोनाखान और सांगरा स्टेशन के बीच हुआ हादसा

-मुंबई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के डाउन लाइन पर रहा असर

-इस्पात, दुरंतो, कामाख्या ट्रेनें घंटों हुईं लेट

-गुरुवार की सुबह 09.18 बजे की है घटना

-टाईगर मालगाड़ी में लगे थे 120 डिब्बे

CHAKRADHARPUR: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सोनाखान एवं सांगरा स्टेशनों के बीच लॉग हॉल (टाइगर) नामक मालगाड़ी का कप¨लग टूट गया। इस वजह से मुंबई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन ब् घंटे ब्0 मिनट तक पूरी तरह से ठप रहा। वहीं टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, मुबंई हावड़ा दुरंतो, कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन पांच घंटे विलंब से चलीं। घटना गुरुवार की सुबह 09:क्8 बजे की है। इस्पात एक्सप्रेस के लेट होने के कारण राजखरसवां, सीनी, टाटानगर, खड़गपुर और हावड़ा की ओर जाने वाले सभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ यात्रियों ने तो ट्रेन लेट होने के कारण अपनी यात्रा रद्द कर दी है।

क्या है मामला

क्ख्0 डिब्बों वाली टाइगर मालगाड़ी का सोनाखान और सागरा स्टेशनों के बीच सीबीसी कप¨लग टूट गया। इस वजह से मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के ड्राइवर ने आधी मालगाड़ी को लेकर राजगांगपुर साइ¨डग में खड़ा किया। इसके बाद इंजन को बैक कर मालगाड़ी के बचे हुए हिस्से में चैन बांध कर राजगांगपुर स्टेशन की लाया जा रहा था कि रास्ते में चैन भी टूट गई। अंतत: डाउन लाइन दोपहर 0क्.भ्भ् बजे क्लीयर हुई। मालगाड़ी का कप¨लग टूटने की खबर मिलने के बाद रेलवे ने टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को पहले भरवाडीह स्टेशन में ख्0 मिनट तक रोके रखा। फिर इसी ट्रेन को बामड़ा स्टेशन में तीन घंटे तक खड़ा कर रखा था। इस्पात एक्सप्रेस अपने निधारित समय से 0भ्:फ्0 घंटे विलंब से चक्रधरपुर पहुंचकर हावड़ा रवाना हुई