JAMSHEDPUR: फर्जी कागजात की मदद से कीताडीह ग्रामीण बैंक में सेविंग एकाउंट खुलवाने के बाद दो महिलाओं ने भारतीय जीवन बीमा निगम की राशि फर्जी तरीके से बैंक से निकासी कर ली। कीताडीह ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेशचन्द्र ने बागबेड़ा कॉलोनी निवासी छाया देवी, सोनी कुमारी, रामभजन सिंह के खिलाफ परसुडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार छाया देवी ने खुद को रूबी रानी देवी बताकर भारतीय जीवन बीमा का कागजात बैंक में जमा किए और सोनी कुमारी ने अधिविद्य परिषद रांची माध्यमिक परीक्षा का सार्टिफिकेट की छायाप्रति जमाकर कर संयुक्त सेविंग एकाउंट बैंक में खुलवाया। दोनों की पहचान बैंक के ग्राहक रामभजन सिंह ने की जो छाया देवी के रिश्तेदार हैं। एकाउंट खुलवाने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम से मिले चेक को बैंक में जमा कर राशि की निकासी कर ली। रुपये की निकासी के बाद एक महिला ने आवेदन बैंक में देकर यह बताया कि रूबी रानी देवी के पति अवधेश कुमार हैं जिसकी बीमा की राशि छाया देवी ने अपने परिवार की मदद से रूबी रानी देवी बनकर बैंक से निकासी कर ली।

----------

जयधर-विकास की जोड़ी ने जीती कैरम प्रतियोगिता

CHAIBASA: श्रीश्री बाबा सिद्धेश्वर नाथ सेवा संस्थान की ओर से एक दिवसीय कैरम बोर्ड मैच प्रतियोगिता का आयोजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष सह झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सचिव अनिल कुमार महतो एवं संयोजक जयधर बोयपाई के नेतृत्व में किया गया। कैरम बोर्ड टूर्नामेंट में चाईबासा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने भाग लिया। इसमें राज मुंडा, दखिन सामंत, रोहन निषाद, विकास मछुआ, कालीचरण मछुआ, पकलू लोहार, आलोक कुमार, राज कुमार बिरुवा, दीपक निषाद, पुलिस सवैया, विक्की शर्मा, जेडी भाई, विकास कुमार सिन्हा, पांडे लोहार, आदि कुमार, शिव मुंडा, विशाल साव, विकास महापात्रो, ¨टकू गुप्ता, नंदन निषाद, सुबोध लोहानी, पप्पू निषाद, उमा शंकर निषाद आदि खेल प्रेमियों ने भाग लिया। खेल में नॉक आउट का प्रयोग किया गया। फाइनल मैच जयधर बोयपाई, विकास कुमार सिन्हा एवं रोहन निषाद, विकास शर्मा के बीच हुआ। यह मैच जयधर बोयपाई और विकास कुमार सिन्हा की जोड़ी ने जीत लिया।