JAMSHEDPUR: टाटा स्टील को पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड अंतर्गत हाता के रांगामाटिया में इंटिग्रेटेड म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं हैंडलिंग फैसिलिटी के लिए ग्रामीणों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंगलवार को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए पोटका प्रखंड कार्यालय में हुई लोक सुनवाई में उपस्थित ख्00 से ज्यादा ग्रामीणों ने कुछ शर्तो पर प्लांट लगाने के लिए हरी झंडी दे दी। यह लोक सुनवाई धालभूम एसडीओ आलोक कुमार, एडीसी लॉ एंड ऑर्डर बाल किशुन मुंडा, रीजनल ऑफिसर आरएन चौधरी और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एनालिस्ट संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूरी की गई। इस मौके पर आरएन चौधरी ने कहा कि इस लोक सुनवाई के लिए आठ नवंबर ख्0क्भ् को प्रमुख सूचना प्रकाशित की गई थी एवं सर्वसाधारण के अवलोकन हेतु पर्यावरण प्रभाव आकलन एवं कार्यपालक सार रिपोर्ट की प्रतियां स्थानीय भाषा में सॉफ्ट एवं हार्ड दोनों ही प्रारूपों में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में रखी गई थीं। लोक सुनवाई में कई लोगों ने पर्यावरण संरक्षण, जल आपूर्ति, स्वच्छता और स्थानीय लोगों के रोजगार के संबंध में अपनी राय जाहिर की। सभी लोगों ने प्रस्तावित विस्तार परियोजना को पर्यावरण स्वीकृति दिये जाने का समर्थन किया। इस दौरान टाटा स्टील के पर्यावरण प्रबंधन प्रमुख शुभानंद मुकेश ने प्रोजेक्ट से संबंधित इन्वायर्नमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अध्ययन एवं इन्वायर्नमेंट मैनेजमेंट प्लान के निष्कर्षो के बारे में प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बताया कि म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट के मैनेजमेंट एवं हैंडलिंग फैसिलिटी से होनेवाले फायदे से 'स्वच्छ भारत मिशन' के राष्ट्रीय अभियान को भी मदद मिलेगी। इस प्रोजेक्ट में अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है। जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा व चीफ डिवीजनल मैनेजर अरुण विद्युत ने इस मौके पर सर्वसाधारण द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब दिये। जेएसपीसीबी द्वारा इस लोक सुनवाई की कार्यवाही एवं वीडियो रिकॉर्डिंग एसइआइएए को प्रेषित की जाएगी ताकि पर्यावरण स्वीकृति के संबंध में निर्णय लिया जा सके।