-रुद्राक्ष का पौधा रोप खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने किया वन चेतना केंद्र का उद्घाटन

- कहा, वनों की कटाई रोकने को उठाना होगा सख्त कदम

JAMSHEDPUR: मानगो वन परिसर में नव निर्मित वन चेतना केंद्र एवं जीर्णोद्धार हुआ पुराना गेस्ट हाउस सोमवार को खोल दिया गया। उद्घाटन राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति सह संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा रोपकर व फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण से जूझ रहा है। समय रहते हम नहीं चेते तो एक दिन ऐसा आएगा कि ऑक्सीजन का सिलेंडर साथ में लेकर घूमना होगा। उन्होंने आगाह किया कि दलमा के तलहटी के चारों ओर बरसात में पानी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि जलस्रोत की स्थिति सामान्य रहे। यही नहीं अब वन अधिकारियों को भी कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि पेड़ों की कटाई रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि विकास की धारा नहीं रुक सकती लेकिन पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए।

वनों को बचाना होगा: कुलियार

क्षेत्रीय प्रधान वन संरक्षक शशिनंद कुलियार ने भी वनों की सुरक्षा पर जोर दिया। कहा कि देश व राज्य में वनों की स्थिति चिंतनीय है। यदि ऐसा ही रहा तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हमें एकजुट होकर वन को बचाना होगा, तभी हमारा समाज व आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सकेगी। धन्यवाद ज्ञापन सीएफ डी वेंकटेश्वरलू ने दिया। कार्यक्रम में डीएफओ जमशेदपुर शबा आलम अंसारी, एसीएफ सुशील उरांव, विश्वनाथ साह, रेंजर देवाशीष प्रसाद, भाजपा नेता विकास सिंह, नीरज सिंह, विजय सिंह, अशोक गोयल, डी चंद्रा, सुगंधा सरकार, शकुंतला महतो, बबीता महाली, विनिता मुंडा समेत अन्य मौजूद थे।

क्0 समितियों को मिले कीट

कार्यक्रम के दौरान हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग द्वारा क्0 वन प्रबंधन व संरक्षण समितियों को कीट व क्0 हजार रुपये मंत्री द्वारा प्रदान किए गए। लाभुकों में दुधियाशोल, कोकपाड़ा, मनिकाबेड़ा, सालदोहा, पुटुलियाशोल, केशरदा, कड़ोरिया, जुगीशोल, चाडरी तथा बुरूडीह की समितियां शामिल हैं।