JAMSHEDPUR : आदिवासी हो समाज युवा महासभा का युवा सम्मेलन रविवार को सीतारामडेरा में संपन्न हुआ। इसमें सर्वसम्मति से सुरा बिरुली को युवा महासभा का अध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर जिला के प्रखंड व पंचायतों के हो युवा उपस्थित थे। इस मौके पर सीतारामडेरा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हो समाज के युवा कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। जिला अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सुरा बिरुली ने कहा कि वे हो समाज को समृद्ध बनाने की दिशा में पहल करेंगे और समाज के शिक्षा से जोड़ने का प्रयास कर लोगों को उनका हक अधिकार दिलाएंगे। समारोह को सफल बनाने में दुगाई कुंकल, राजेश कांडेयांग, जितराम बारदा, सुशील सवैंया, रायसिंह बिरुवा, दुर्गाचरण बारी, उपेंद्र बानरा, रवि सवैंया, रवि सामड, सदन गागराई आदि उपस्थित थे।

--------------

पासपोर्ट सेवा केंप के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन

jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: बिष्टपुर स्थित चैंबर भवन में लगने वाले दो दिनी पासपोर्ट सेवा कैंप के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू होगा। सेवा कैंप में आवेदन के लिए passportindia.gov.in पर दिन के क्क् बजे से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर सनातन ने बताया कि मेले में 700 आवेदन एक्सेप्ट किए जाएंगे। फ्0 मई को फ्भ्0 और फ्क् मई को फ्भ्0 पासपोर्ट एप्लीकेंट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। पुलिस वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद सभी एप्लीकेंट्स को पासपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा। सेवा कैंप में ईस्ट सिंहभूम, वेस्ट सिंहभूम, सरायकेला खरसावां सहित राज्य के सभी जिलों के आवेदक भाग ले सकते हैं। रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर ने बताया कि रूरल एरिया में रहने वाले लोग प्रज्ञा केंद्रों से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रज्ञा केंद्रों को मैक्सिमम क्00 रुपए चार्ज फिक्स किया गया है।