-मगदा गौड़ महासंघ की ओर से पिल्लई हॉल में मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित

CHAIBASA: यह कैरियर का पहला पड़ाव है। अपने रूचि के अनुसार एक लक्ष्य निर्धारित तैयारी में जुट जाएं सफलता आपकी कदम चूमेगी। यह बातें मगदा गौड़ महासंघ की ओर से स्थानीय पिल्लई हॉल में आयोजित मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुमला जिला के सिसई बीडीओ ने कही। उन्होंने कहा कि सफलता पाने के लिए कई असफलता और कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इससे घबराने की बात नहीं है। विशिष्ट अतिथि प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय धनबाद राजकिशोर गोप ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है। इस प्रकार का कार्यक्रम करना च्च्चों के भविष्य के लिए लाभ दायक सिद्ध होता है। झींकपानी प्रखंड जिला परिषद सदस्य सरस्वती गोप ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के समाज काफी पिछड़ा हुआ है। इसमें खासकर महिला वर्ग को आगे आने की सख्त जरूरत है।

बच्चों को शुभकामनाएं दीं

स्वागत भाषण मगदा गौड़ महासंघ के डॉ। नंदलाल गोप ने स्वागत भाषण देते हुए च्च्चों को शुभकामनाएं दी। इसके पूर्व अतिथियों को बुके एवं बेच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मगदा गौड़ समाज के युवतियों ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों स्वागत किया। मौके पर वर्ष ख्0क्भ् में मध्यमिक, इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंको के साथ उतीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इसमें मैट्रिक के पूर्णचंद्र गोप, रतनलाल गोप, मुक्ता कुमारी, मंजीत सुवा, अमनपुनित गोप, चिन्मय कुमार गोप, व्यास गोप, श्यामअनुदेशन गोप, कजोल गोप, जगन्नाथ गोप, राजू गोप, तृप्ति कुमारी गोप, माया कुमारी गोप, प्रियंका गोप, अंजली गोप, प्रतिमा गोप, गणेश चंद्र गोप, बबलू गोप, जोगना गोप, रवि गोप, ललित नारायण गोप, कर्तिक कोप, शीला कुमारी गोप, सोनी कुमारी गोप, राजकुमारी गोप, मोनिका गोप, विजय गोप, राहुल गोप, सुरेश गोप, राकेश कुमार गोप, राजेश गोप, लक्ष्मी गोप, अमरदीप गोप एवं सीता गोप। क्0वीं सीबीएसई बोर्ड के सौरभ राज, देवाशीष गोप, निकिता कुमारी गोप व रेषू गोप। जैक इंटर साइंस के शेखर चंद्र गोप, कमल कुमार गोप व सलोनी गोप। सीबीएसई इंटर साइंस के भुवनेश्वरी गोप और पल्लवी गोप।