JAMSHEDPUR: पिछले क्8 दिनों से लापता छात्र का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आक्रोशितों ने सोमवार की दोपहर आजादनगर थाना का घेराव कर दिया। लापता छात्र के परिजनों का साथ एनएसयूआइ और एबीवीपी जैसे छात्र संगठन के लोगों ने भी दिया। आजादनगर थाना क्षेत्र निवासी छात्र शहनवाज वर्कर्स कॉलेज में ग्यारहवीं का छात्र है। छात्र नेताओं के साथ थाना में प्रदर्शन करने पहुंचे परिजनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस जल्द ही छात्र का पता नहीं लगाती है तो वे जोरदार प्रदर्शन करेंगे। जरूरत पड़ी तो वे एसएसपी कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। उधर लापता छात्र के संबंध में आजादनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लगातार छात्र के मोबाईल का लोकेशन के आधार पर तलाश कर रही है। इसके बावजूद भी यदि परिजन या कोई अन्य प्रशासन पर दबाव बनाने का काम करेंगे तो कैसे पुलिस अपना काम कर सकेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।

होनहार है शहनवाज

लापता छात्र शहनवाज आलम के विषय में उसकी बहन ने बताया कि उसका भाई काफी प्रतिभाशाली छात्र रहा है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। उसने बताया कि रद्दी पेपरों की कलाकारी में उसका भाई पारंगत है। उसने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। छात्र की बहन ने बताया कि इस प्रतिभा की वजह से समाज में उसके भाई एवं परिवार का काफी सम्मान किया जाता है। इस संबंध में एनएसयूआई के विक्त्रम किस्कू ने बताया कि शहनवाज का व्यक्तित्व ऐसा है कि उसके लिए हर कोई चिंतित है। प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के करण प्रताप सिंह के आलावा सुभाष महतो, विशाल सिंह, सहदेव हो, डेविड बानरा, जगदीप सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे।