-प्राचार्य के आश्वासन के बाद शांत हुए स्टूडेंट्स

JAMSHEDPUR: ग्रेजुएशन पार्ट वन में नामांकन को लेकर को-ऑपरेटिव कॉलेज में छात्रों ने हंगामा मचाया। यह हंगामा एनएसयूआई के नेतृत्व में गुरुवार को कॉलेज परिसर में हुआ। दरअसल इंटर में भ्0 परसेंट से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को नामांकन कॉलेज में नहीं लिया गया। जबकि इससे कम नंबर लाने वाले छात्रों का नामांकन इस कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में हो गया। इसी मामले को लेकर गुरुवार को छात्रों ने हंगामा मचाया। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कई गंभीर आरोप भी एनएसयूआई के नेताओं ने लगाए और कहा कि यहां कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट टांगा ही नहीं जाता है।

क्भ्0 छात्रों का नामांकन अब तक नहीं

भ्0-भ्8 प्रतिशत तक अंक लाने वाले लगभग क्भ्0 छात्रों का नामांकन अब तक नहीं हो पाया है। जबकि ब्8 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों का नामांकन हो गया। इस कारण छात्रों में रोष है। हंगामे को देख प्रिंसिपल डॉ। एसएस रजी ने छात्र नेताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान एनएसयूआई से संबंधित छात्रों ने प्राचार्य को क्भ्0 ऐसे छात्रों की सूची सौंपी जिसका नामांकन नहीं हुआ है। इन सभी छात्रों के इंटर के प्राप्तांक भ्0 प्रतिशत से अधिक है। इस सूची को प्राचार्य को समर्पित कर दिया गया। प्राचार्य ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि सभी छात्रों का नामांकन नियम के अनुसार ही होगा। मौके पर मुख्य रूप से हरेराम मुर्मू, शिबू सिंह, रंजन मुर्मू, सोमनाथ मुखर्जी, पतित मुर्मू, प्रकाश दास, सन्नी सिंह, सुरज सिंह, प्र ाकर उपाध्याय, मोहित सिंह सहित कई छात्र उपस्थित थे।