-एमजीएम हॉस्पिटल में दोनों पक्ष भिड़े, पुलिस ने कराया शांत

JAMSHEDPUR@inex.co.in

JAMSHEDPUR: सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह लाल भट्ठा निवासी पप्पू ठाकुर की 30 वर्षीय पत्‍‌नी मंजू देवी ने अपने कमरे में शनिवार तड़के फांसी लगा ली। जानकारी मिलते ही परिजन शनिवार की सुबह महिला को एमजीएम हॉस्पिटल लेकर आया। जहां डाक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी महिला के हरहरगुट्टू स्थित मायके में दी गयी। जानकारी मिलते ही मृतका मंजू देवी के पिता सूरज ठाकुर व अन्य परिजन एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद परिजनों की भीड़ बढ़ती गयी, नौबत हंगामा की आ गयी। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। हंगामा होने के बाद मौके पर पुलिस व होम गार्ड के जवानों ने किसी तरह लोगाें को शांत कराया और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही। इसके बाद लोग शांत हुए। मृतका मंजू देवी के पिता सूरज ठाकुर ने बताया कि उनकी बेटी का शादी 2010 में बाबूडीह लाल भट्ठा निवासी पप्पू ठाकुर के साथ की गयी थी। शादी के बाद से ही घर का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं था। छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। उन्होंने सोचा कि दो बच्चे हैं, समय के साथ सब ठीक हो जाएगा, लेकिन उनकी बेटी ने जिंदगी से हार मान ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

----------

'आइ कैन फ्लाई' का प्रीमियर हुआ

JAMSHEDPUR: ग्रेजुएट कॉलेज की स्टूडेंट मिनी पांडेय की विकलांगता पर आधारित लघु फिल्म 'आइ कैन फ्लाई' का शनिवार को 'युवातार' के तत्वावधान में माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में आयोजित समारोह में ग्रैंड प्रीमियर हुआ। कार्यक्रम में बेली बोधनवाला, अवतार सिंह और ग्रेजुएट कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। ऊषा शुक्ला बतौर गेस्ट शरीक हुए। फिल्म देखने के बाद लोगों ने इसकी खूब तारीफ की। इस फिल्म का निर्माण विकलांगता के प्रति लोगों का जागरूक करने और विकलांगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से किया गया है। इस फिल्म के निर्देशक अमित कुमार, निर्माता पंकज कुमार शर्मा व रितेश कुमार हैं। इसकी कहानी मिनी पांडेय व अमित कुमार ने लिखी है। युवातार इसके पहले एसिड अटैक पर आधारित लघु फिल्म 'आइ ऐम सॉरी' भी बना चुका है। इस फिल्म का चयन कई फिल्म समारोहों में हो चुका है। कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजन बर्मन, जसबीर सिंह, राजेश सागर, ¨रकू कुमार, सौरव मल्लिक, रवि कुमार, राकेश कुमार आदि का अहम रोल रहा।