-पुलिस की मौजूदगी में टूटा ग्रामीणों के सब्र का बांध

-मामला रघुनाथपुर की एक युवती के शादी टूटने का

-शादी तोड़ने वाले आरोपी पिता-पुत्र को जमकर की धुनाई

द्द॥न्ञ्जस्॥श्वश्वरुन्: घाटशिला थाना में शनिवार की दोपहर जमकर लात-घूंसे चले। इससे पहले की पुलिस कुछ समझ पाती वहां बैठे ग्रामीणों ने आरोपी पिता-पुत्र पर हमला कर दिया। मामला बड़ाजुड़ी पंचायत के रघुनाथपुर की एक युवती से जुड़ा हुआ है। इस युवती की शादी तोड़ने का आरोप गांव के ही युवक मनोज सेन पर लगा है। इस मामले में बड़ाजुड़ी पंचायत की ओर से शुक्रवार को बैठक बुलाई गई थी, लेकिन आरोपी पक्ष इस बैठक में नहीं पहुंचा। अलबत्ता मनोज सेन ने थाना में आकर ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत की ग्रामीणों ने मिलकर उनके साथ मारपीट की योजना बनाई है। इधर बड़ाजुड़ी के ग्रामीण शनिवार की सुबह 9 बजे से थाना में बैठ गये। ग्रामीणों की मांग थी शादी तोड़ने वाले मनोज सेन को गिरफ्तार किया जाय। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि मनोज को पुलिस लाने जा रही है और एक घंटे में वह आ जायेगा, लेकिन दो घंटे बीतने के बाद मनोज व उनके पिता नहीं आये। लगभग 12:30 बजे के बाद एएसआई आर के चौधरी पहले थाना घुसे और थोड़ी ही देर में पुलिस के बुलावे पर आरोपी मनोज सेन और उनके पिता अनिल सेन थाना में घुसने लगे। इतने में ग्रामीणों की नजर इन दोनों पर पड़ गई। बस क्या था थाने में आरोपियों पर लात-घूंसे की बरसात हो गई। इस हंगामे को शांत करने के लिए इंस्पेक्टर प्रेमनाथ व एसआई आर के चौधरी के पसीने छूट गये। बड़ी मुश्किल से मामले को शांत किया गया। इसके बाद मनोज सेन और उसके पिता अनिल सेन को थाना हाजत में डाल दिया गया। ग्रामीणों का कहना था कि मनोज सेन पहले ही नक्सलियों के नाम पर लेवी मांगने के केस पर जेल जा चुका है।