JAMSHEDPUR: रेलवे की लचर व्यवस्था एक बार फिर सामने आई। अक्सर लेट चलने वाली जम्मू-तवी एक्सप्रेस के थर्ड एसी कोच का एसी खराब होने से नाराज यात्रियों ने बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में खूब बवाल काटा। वे टिकट का पैसा वापस करने की मांग कर रहे थे। कई पैसेंजर्स लवली सिंह गिल, अशोक झा आदि ने कंप्लेन बुक में रेलवे अधिकारियों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस नौ घंटे देर से चल रही थी। ट्रेन के कोच संख्या बी थ्री का एसी कानपुर के पास बंद हो गया। पैसेंजर्स के हंगामा करने के बाद रेलवे अधिकारियों ने इलाहाबाद में एसी ठीक कराने की बात कही, लेकिन वहां भी इसे ठीक नहीं किया गया। इससे यात्रियों का आक्रोश बढ़ गया और मिर्जापुर में ट्रेन को आधे घंटा रोक कर खूब हंगामा किया। इसके बाद विद्यांचल, चुनार स्टेशन में बवाल करने पर वहां के रेल अधिकारियों ने चौपन रेलवे स्टेशन में कोच बदल देने की बात कही।

चौपन में जोड़ा गया कनेक्शन

चौपन में ट्रेन पहुंचने पर कोच संख्या बी टू से बी थ्री में एसी का कनेक्शन दे दिया गया। जिससे बी थ्री का एसी चलने लगा। लेकिन मुरी स्टेशन में जैसे ही ट्रेन पहुंची। बी टू कोच ट्रेन से कट कर संबलपुर के लिए रवाना हो गया और फिर से बी थ्री का एसी बंद हो गया, जिसके कारण मुरी में भी यात्रियों ने हंगामा किया। यहां के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि टाटानगर में ट्रेन पहुंचने पर उनके थर्ड एसी के रुपये वापस कर दिए जाएंगे। आश्वासन के बाद जब ट्रेन टाटानगर स्टेशन शाम के करीबी छह बजे पहुंची तो यहां रुपये वापसी को लेकर रेल यात्रियों ने हंगामा किया। लेकिन न ही रेल यात्रियों के रुपये वापस हुए और न ही उनकी किसी रेल अधिकारी ने सुनी। जिसके कारण टाटानगर में ही शिकायत पुस्तिका में रेल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।