द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: वर्कर्स कॉलेज में शनिवार को झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से एग्जामिनेशन फॉर्म जमा कराने के काउंटर बंद करा दिए गए और मोर्चा के सदस्यों ने कॉलेज में हंगामा मचाया। स्टूडेंट्स का आरोप था कि कई स्टूडेंट्स के एग्जाम फार्म इसलिए जमा करने से इन्कार किया जा रहा है कि उनकी अटेंडेंस 75 परसेंट नहीं है। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में ऐसे स्टूडेट्सं के एग्जाम फार्म जमा किए गए हैं जो आजतक कॉलेज नहीं आए। एअचोडी द्वारा अटेंडेंस कम होने की बात कहते हुए एग्जाम फार्म को अटेस्टेड नहीं करने और स्टूडेंट्सं के हंगामे की खबर पर झारखंड छात्र मोर्चा के हेमंत पाठक ने छात्रों की समस्या सुनी और वीसी से फोन पर बात की। काउंटर से बताया गया कि कला थर्ड इयर के 60, कॉमर्स के 65, साइंस के 8 स्टूडेंट्स के फार्म जमा किए जा चुके हैं। इनमें से ज्यादातर स्टूडेंट्स का अटेंडेंस नहीं के बराबर थी। जेसीएम के स्टूडेंट्स ने कॉलेज की क्लासेस का जायजा लिया तो उस समय एक भी क्लास नहीं चल रही थी। स्टूडेंट्स का यह भी आरोप था कि डॉ। राजीव कुमार ने पूरे सेशन में एक भी कक्षा नहीं ली है। हेमंत पाठक ने कहा कि डॉ। राजीव कुमार सहित क्लास नहीं लेने वाले अन्य टीचर्स के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा।