-तलाक का दबाव बनाने के लिए पति ने किया ऐसा, टेल्को थाना में मामला दर्ज

JAMSHEDPUR (06 April): तलाक का दबाव बनाने के लिए पति ने पत्‍‌नी का एमएमएस बनाया। इसके बाद वह पत्‍‌नी को ब्लैक मेलिंग करने लगा। दबाव बनाते रहा कि दहेज में और रकम लाकर मायके से दो या फिर तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करो। इसके लिए छह अप्रैल तक का समय दिया गया। अगर ऐसा नहीं किया तो वह एमएमएस को नेट पर सार्वजनिक कर देगा। यह घटना टेल्को थाना क्षेत्र के खडंगाझार स्थित राधिकानगर इलाके की है। पति और ससुराल वालों की हरकतों से परेशान होकर पीडि़ता ने टेल्को थाने में पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

मांगे पांच लाख रुपए

पीडि़ता के मुताबिक उसकी शादी ख्8 जून ख्0क्ख् को हुई थी। चार लाख का आभूषण, बाइक, जेवरात समेत अन्य सामान दिये गए। इसके बाद पति समेत ससुराल वालों ने दहेज में पांच लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। नहीं देने पर प्रताडि़त करने लगे। काफी दबाव के बाद उसने मायके से दो लाख रुपए लाकर पति को दिया। इसके बावजूद महिला के ससुरालवाले पैसे की मांग करते रहे। पति ने उसका एमएमएस बना लिया। इसके बाद से वह लगातार तलाक पेपर पर हस्ताक्षर करने की धमकी दे रहा है। पीडि़ता ने पति रतन कुमार, ससुराल पक्ष के राजेश गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, रोहन गुप्ता और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।