गुरुवार की रात 12.30 बजे से शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक ट्रेनों को कोडरमा तक रोक-रोककर चलाया गया

सिग्नल में आयी गड़बड़ी की वजह से 5 किलोमीटर तक सिग्नल का बदला गया तार

यह्रष्ठश्वक्त्ररून् : धनबाद रेल मंडल के कोडरमा-गझंडी रेल खंड के मानवरहित सिग्नल आईबीएच एवं अप प्रस्थान सिग्नल गुरुवार की रात्र 12.30 बजे से शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक फेल होने की वजह से अपलाइन की ट्रेनों को कोडरमा स्टेशन रोक-रोककर चलाया गया। सिग्नल खराबी होने की सूचना के बाद रेल प्रशासन के द्वारा सतर्कता को देखते हुए कोडरमा से खुलने के बाद गझंडी स्टेशन पार के बाद ही कोडरमा से दूसरी ट्रेन खोली जा रही थी। रातभर यह सिलसिला जारी रहा। इस दौरान हटिया-पटना एक्स। 20 मिनट, हावड़ा-कालका मेल 18 मिनट, धनबाद-गया इंटरसीटी एक्स। 22 मिनट समेत कई अन्य मेल एक्स। एवं मालगाडि़यों को 5 मिनट से आधा घंटे तक कोडरमा पर रोका गया। सिग्नल में आयी गड़बड़ी की वजह से 5 किलोमीटर सिग्नल का तार भी बदलने का कार्य देर शाम तक जारी रहा।

कई ट्रेनें घंटों विलंब

नई दिल्ली-हावडा़ रूट के ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर चलने वाली एक्स। ट्रेनों का लेट-लतीफ चलना शुक्रवार को भी जारी रहा। मालूम हो कि इटारसी में आरआरआई में आयी गड़बड़ी की वजह से मुंबई से आने वाली ट्रेनों को मसलन मुंबई-हावड़ा मेल, दीक्षाभूमि एक्स., रांची-कुर्ला को रद करने का सिलसिला जारी है। वहीं मुगलसराय एवं कानपुर के बीच प्रतिदिन ट्रेनें 2 स 6 घंटे विलंब हो रही है। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अप लाइन की 12815 पुरी-नई दिल्ली नंदनकानन एक्स। 15 घंटे, 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्स। 7 घंटे विलंब से कोडरमा जंक्शन पहुंची, वहीं डाउन लाइन की नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्स। 6 घंटे, नई दिल्ली-झारखंड स्वर्णजयंती एक्स। 7 घंटे, अजमेर-सियालदह 3 घंटे विलंब से कोडरमा पहुंची।