-दक्षिण पूर्व रेलवे चलाएगी 65 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें

-रेलवे ने कर ली है पूरी तैयारी

-शुरू हो गई है टिकट की बुकिंग

CHAKRADHARPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ से निपटने के लिए म्भ् जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाल ने बताया कि एक अप्रैल से लेकर ख्9 जून ख्0क्भ् तक रेलवे म्भ् जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। इसमें से ख्म् जोड़ी ट्रेनें संतरागाछी से चेन्नई सेंट्रल तक, क्फ् जोड़ी ट्रेनें संतरागाछी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच और क्फ् जोड़ी ट्रेनें रांची से वाराणसी और टाटानगर से विशाखापतनम के बीच चलाई जाएंगी। इसके लिए रेलवे ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। इन ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

टाटानगर से विशाखापतनम

ट्रेन नंबर 08क्89 व 08क्90 टाटानगर से विशाखापतनम तक चलने वाली समर स्पेशन ट्रेन चाईबासा होते हुए विशाखापतनम जाएगी। यह ट्रेन फ् अप्रैल से लेकर ख्म् जून तक टाटानगर से प्रत्येक शुक्रवार को दिन के क् बजे खुलेगी। वहीं, यह ट्रेन ब् अप्रैल से लेकर ख्7 जून तक विशाखापतनम से प्रत्येक शनिवार शाम भ्:ब्भ् बजे खुलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन का ठहराव टाटानगर, राजखरसंवा, चाईबासा, डांगुवापोसी, बांसपानी, नयागढ़, केन्दुझरगढ़, हरिचंदनपुर, सुकुदा रोड, जाखपुरा, कटक, भुवनेश्वर खोरधा रोड, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम स्टेशनों में दिया है। इस ट्रेन में एसी टू टीयर क्, एसी थ्री टीयर क्, स्लीपर भ् और तीन जेनरल कोच रहेंगे।