-साकची के स्टील मैदान में बंगभाषी स्वर्णकारों की हुई बैठक

JAMSHEDPUR: साकची स्थित स्टील मैदान में मंगलवार को बंगभाषी स्वर्णकारों की एक बैठक हुई। इसमें काफी संख्या में जिले के बंगभाषी स्वर्णकार कामगार शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से इंदूभूषण डे को अध्यक्ष बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता समाज के गरीब कामगारों के बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के बेहतर विकल्प और उचित पारिश्रमिक दिलाना रहेगी। सरकार से इन्हें सहयोग दिए जाने को लेकर मांग भी करेंगे। इंदूभूषण ने बताया कि समाज की ओर से जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है वे हर संभव उसे पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। सरकार की सारी योजनाओं का लाभ गरीब स्वर्ण कामगारों तक पहुंचे इसके लिए समाज के सभी लोगों को साथ लेकर संघर्ष करेंगे। इसके अलावा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए गांवों एवं कस्बों के भी स्वर्णकारों को संगठन से जोड़ने का काम करेंगे। मौके पर मिंटू सरकार, सोमू, कान्हू राय, प्रदीप राय, कार्तिक राय, दिपांकर, माणिक, तरुण पोद्दार, अजय, अमित चौधरी, हाबू दा समेत कई बंगभाषी स्वर्णकार मौजूद थे।

बेहोश हुई आंगनबाड़ी सेविका

कदमा रंकिणी मंदिर के पास आंगनबाड़ी सेविकाओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दूसरे दिन एक सेविका चक्कर खाकर गिर पड़ी। इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनोहरपुर स्थित कुरथाबेड़ा गांव से करीब ब्भ् सेविकाएं प्रशिक्षण लेने के लिए कदमा आयी हैं। सत्र का उद्घाटन सोमवार को हुआ था। मंगलवार को दूसरे दिन सत्र में भाग लेने से पूर्व ही विलासी टोपनो चक्कर खाकर गिर पड़ी। इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। आंगनबाड़ी सेविका फ्लोराफुल मणि ने बताया कि वे लोग हॉस्टल में रुकी हैं। सुबह में प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान विलासी शौचालय में चक्कर खाकर गिर पड़ी। विलासी की स्थिति सामान्य है।