JAMSHEDPUR: मारवाड़ी महिला मंच ने जुबिली पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग की जाह्नवी बुद्धदेव के निर्देशन पर मंच की सदस्यों ने योगाभ्यास किया। इसमें सुशीला खिरवाल, आशा अग्रवाल, गीता मुरारका, अन्नू संघी, सीमा जवानपुरिया, रीता खंडेलवाल, सीमा दोदराजका, सुशीला सावा, सानू कांवटिया, कृष्णा संघी, ओमलता अग्रवाल, मंजू कांवटिया, ननिता चौधरी, मीरा अग्रवाल समेत अन्य महिलाएं शाि1मल हुई।

उन्नति मेला में हुआ योग

बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में मारवाड़ी युवा मंच की स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आयोजित चार दिवसीय उन्नति मेला में दूसरे दिन रविवार को 'विश्व योग दिवस' मनाया गया। इस मौके पर सुरभि शाखा की सदस्य कविता अग्रवाल द्वारा 15 मिनट का योग क्लास लगाया गया, जिसमें संस्था की सदस्यों के साथ स्टॉल लगाने वाली महिलाओं ने भी भाग लिया। इसमें जिन सदस्यों ने भाग लिया, उनमें ममता अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मंजू बाकरेवाल, रुचि बंसल, रूपा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, लता खिरवाल, संगीता देबुका, नमिता मित्तल, मुस्कान अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, निधि अग्रवाल, प्रीति चाचरिया, नीलम अग्रवाल, कविता धूत, पारूल चेतानी, अलका अग्रवाल, सुशीला संघी, संजना अग्रवाल, पिंकी संघी आदि शामिल थीं।

आदित्यपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ योग

आदित्यपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पतंजलि योग संस्थान के वैद्य शशिकांत मिश्रा ने योगभ्यास कराया। इसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज के तमाम लोग शामिल हुए।

-----------

एनआईटी में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन

-टाटा स्टील की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए प्रायोजित है यह कोर्स

JAMSHEDPUR: आदित्यपुर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), में मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन मांगा गया है। टाटा स्टील की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए प्रायोजित इस कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदक की उम्र क् जुलाई ख्0क्भ् को ब्0 वर्ष होनी चाहिए। एडमिशन इंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा क्9 जुलाई को होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि ब् जुलाई है।