JAMSHEDPUR: सोमवार का दिन टेल्को की रहने वाली दीपाली गर्ग और उसके पैरेंट्स के लिए बेहद खुशी का था। हो भी क्यूं ना, आईएससी साइंस में 98.5 परसेंट मा‌र्क्स लाकर थर्ड सिटी टॉपर जो बनी। लिटिल फ्लावर स्कूल, टेल्को की स्टूडेंट दीपाली और उसके पैरेंट्स के लिए ये गर्व का क्षण था। दीपाली गर्ग के पिता दीपक गर्ग पुणे में एक कंपनी में सीईओ हैं वही मां छवि गर्ग हाउसवाइफ हैं। छोटी बहन ध्वनि गर्ग एलएफएस में ही पढ़ाई कर रही है। मा‌र्क्स को लेकर दीपाली से पूछे जाने पर उसने कहा कि वो रेग्यूलर 6 से 7 घंटे स्टडी किया करती थी। ट्यूशन के अलावा सेल्फ स्टडी पर काफी ध्यान देती थी। उसने कहा कि अपनी स्टडी को देखते हुए उसे 97 परसेंट तक मा‌र्क्स की उम्मीद थी, ऐसे में 98.5 परसेंट मा‌र्क्स आने से खुशी और भी बढ़ गई। आगे की पढ़ाई के बारे में पूछने पर दीपाली ने कहा कि वो इंजीनियरिंग या मेडिकल इकोनॉमिक्स पढ़ देश की सेवा करना चाहती है। दीपाली ने बताया कि वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) में इंजीनियरिंग के लिए उसका सेलेक्शन हुआ है पर उसका पहला प्रयास दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करना होगा। बेटी की इस सफलता से मां छवि गर्ग भी काफी उत्साहित थी। उन्होंने कहा कि किसी भी पैरेंट के लिए इससे ज्यादा गर्व की बात नही हो सकती।

----------

इंजीनियर बनना चाहता है केएसएमएस का आईसीएसई साइंस टॉपर

केरला समाजम मॉडल स्कूल के आईसीएसई साइंस टॉपर अभिषेक तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वह इंजीनियर बनना चाहता है। अभिषेक ने बताया कि उसके पिता का देहांत हो चुका है। उसकी मां शोभा तिवारी व स्कूल के शिक्षकों की मेहनत के कारण ही आज वह स्कूल का टॉपर बन सका है। वह सीतारामडेरा में रहता है। कदमा निवासी शाकिब 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का सेकेंड टापर बन गया है। वह इंजीनियर बनना चाहता है। वहीं शुभम बरुआ व तनुरुहा मजुमदार भी 97.6 अंक प्राप्त कर स्कूल के सेकेंड टॉपर हैं। स्कूल का थर्ड टॉपर मानव अग्रवाल मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है। उसे आइसीएसई साइंस में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। वह सीतारामडेरा का रहने वाला है। उसके पिता अजय अग्रवाल व्यापारी हैं। मानव ने बताया कि वह प्रतिदिन चार घंटे पढ़ाई किया करता था।

केएसएमएस आइसीएसई साइंस टॉपर

1. अभिषेक तिवारी : 98 परसेंट

2. शाकिब हुसैन, शुभम बरुआ व तनुरूहा मजुमदार : 97.6 परसेंट

3. मानव अग्रवाल 97.2 परसेंट