-टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशनों के बीच तीन घंटे का ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक समाप्त

- रेलवे ने रविवार को दिन के 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ब्लॉक लिया था

-लोकमान्य तिलक टर्मिनल शालिमार एक्सप्रेस आठ घंटे देर से चक्रधरपुर पहुंची

फोटो संख्या-9

CHAKRADHARPUR (28 Feb, JNN): चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशनों के बीच तीन घंटे का लिया हुआ ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक तय समय में समाप्त हो गया। ब्लॅाक के कारण चक्रधरपुर से गुजरने वाली क्ख्87ख् डाउन टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से क् घंटे फ्0 मिनट विलंब से चक्रधरपुर पहुंची। वहीं क्80ख्9 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनल शालिमार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह भ्.फ्0 के बजाए साढ़े आठ घंटे विलंब से चक्रधरपुर पहुंची। इस कारण यह ट्रेन ब्लॉक के वजह से फंस कर एक घंटे और लेट हो गई। यह ट्रेन दोपहर ख् बजे हावड़ा की ओर रवाना हुई। इसके अलावा अप टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस, डाउन शिरड़ी हावड़ा साई धाम एक्सप्रेस ट्रेन भी आधे घंटे विलंब से चली। ज्ञात हो कि रेलवे ने टाटानगर व आदित्यपुर स्टेशनों के बीच रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए गार्डर चढ़ाने का कार्य करने के लिए रेलवे ने रविवार को दिन के क्ख् बजे से लेकर दोपहर फ् बजे तक ब्लॉक लिया था।