JAGANNATHPUR: यूथ क्लब जगन्नाथपुर के तत्वावधान में चल रहे सीमित ओवर वाले जगन्नाथपुर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। इसमें जगन्नाथपुर ए व जगन्नाथपुर बी की टीम ने अपने-अपने मैच जीतकर जीत की हैट्रिक लगायी। प्रथम मैच जगन्नाथपुर बी का मुकाबला इंडियन आर्मी मौलानगर के बीच खेला गया। जगन्नाथपुर ने 6 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया। दूसरे मैच में जगन्नाथपुर ए ने अपनी विरोधी टीम सुपर स्ट्राइकर उरांवसाई को 36 रनों से पराजित किया। ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जगन्नाथपुर ए टीम के संदीप खेस ने 22 गेंदो में 70 रन बनाए। मिथुन गोप ने घातक बल्लेबाजी करते हुए तीन ओवर में 5 रन देकर पांच खिलाडि़यों को आउट कर दिया। मिथुन गोप को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सुपर स्ट्राइकर ने अपने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 82 रन ही बना सकी।

---------

सेरसा के खेल महासचिव बने आशीष दत्ता

CHAKRADHARPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन (सेरसा) के खेल महासचिव आशीष दत्ता को बनाया गया है। इस संबध में सेरसा के पूर्व खेल महासचिव शंतनु भट्टाचार्य ने बताया कि उनका तबादला खडग़पुर रेल मंडल में हो गया है। इस कारण आशीष दत्ता को यह पद दिया गया है। आशीष दत्ता रेलवे में गार्ड के पद में कार्यरत हैं। भट्टाचार्य चक्रधरपुर रेल मंडल में ऑफिस सुप्रिटेंडेट (ओएस) के पद में वर्ष ख्00ख् से कार्यरत थे। वर्ष ख्008 में उन्हें सेरसा का खेल महासचिव बनाया गया। शंतनु भट्टाचार्य ओएस और महासचिव के पद में रहते हुए ऑल इंडिया नेशनल बॉडी बि¨ल्डग में रेफरी समेत कई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी निभाई है।