-रोज लग रहा है जाम, बढ़ गई है लोगों की परेशानी

ष्ट॥न्यरुढ्ढङ्घन्: शहर का पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बनता जा रहा है। एक तरफ जहां सड़क पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी ओर ट्रेनों का आवागमन भी बढ़ रहा है। नतीजतन दिन हो या रात अक्सर फाटक बंद ही मिलता है। एक अनुमान के मुताबिक चाकुलिया में 24 घंटे में 14-15 घंटे फाटक बंद ही रहता है। फाटक बंद रहने की अवधि बढ़ने के कारण तकरीबन रोज यहां जाम लग जाता है। पहले से ही शहरवासियों के लिए इन दिनों मुसीबत और बढ़ गई है। रेलवे क्रॉसिंग से करीब दो किमी पश्चिम स्वर्णरेखा नहर गुजरने के कारण वहां रेल लाइन के नीचे गार्ड निर्माण चल रहा है। इस वजह से इस इलाके में ट्रेनों की गति दस से बीस किमी प्रतिघंटा निर्धारित है। लिहाजा फाटक गिरने के बाद ट्रेन गुजरने में समय अधिक लग जाता है। कई दफा तो एक बार फाटक गिरने पर तीन ट्रेनों के गुजरने पर ही फाटक खुलता है। इससे जाम तो लगता ही है। चिलचिलाती धूप में फाटक पर खड़े लोग परेशान हो जाते हैं। ऐसे में लोग एक ओवरब्रिज निर्माण की जरूरत महसूस कर रहे हैं। हालांकि, ओवरब्रिज के लिए पिछले साल ही सर्वे हो चुका है, लेकिन मामला फिलहाल ठंढे बस्ते ही में ही नजर आ रहा है।