-बच्चों ने किया डांस, बड़ों ने खेला वॉलीबॉल, वॉक पर निकले बुजुर्ग

-जैम एट स्ट्रीट का तीसरा संस्करण

JAMSHEDPUR: बिष्टुपुर मुख्य सड़क पर उतरकर शहरवासियों ने एक बार फिर जमकर मस्ती की। मौका था जैम एट स्ट्रीट के तीसरे संस्करण का। भुवनेश्वर, मुंबई और गुड़गांव में होने वाले 'राहगिरी' की तर्ज पर टाटा स्टील प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को जैम एट स्ट्रीट का सफल आयोजन कर शहर के लोगों को कुछ पल के लिए तनाव मुक्त माहौल देने की कोशिश कर रहा है। इस बार जैम एट स्ट्रीट को और रोचक बनाने के लिए कई नए इवेंट शामिल किए गए थे। इसमें वॉलीबॉल, सिक्कों की प्रदर्शनी, वॉल क्लाइंबिंग व पैंट बॉल आदि शामिल थे। लोगों ने रविवार सुबह भ्.फ्0 बजे से लेकर 9.फ्0 बजे तक इनका भरपूर आनंद उठाया। आयोजन स्थल पर पांच जगह म्यूजिक डांस की भी व्यवस्था थी। विशेष रूप से युवाओं ने इसमें जमकर मस्ती की। इस दौरान बच्चों और युवाओं ने एरोबिक्स, रोलर कोस्टिंग, डांस, वॉलीबॉल, बॉक्सिंग, साइकिलिंग सहित स्वादिष्ट व्यंजनों का मजा उठाया। टाटा स्टील के प्रेसिडेंट (टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस), जुस्को एमडी आशीष माथुर और सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा भी अपने-अपने परिवार के साथ पहुंचे हुए थे। बता दें कि जैम एट स्ट्रीट पहली बार फरवरी के अंतिम रविवार को आयोजित किया गया था। इस आयोजन में मुख्यमंत्री रघुवर दास से लेकर एमडी टीवी नरेंद्रन तक शामिल हुए थे। पहली बार इस आयोजन की सफलता को देखते हुए प्रत्येक माह के अंतिम रविवार यह कार्यक्रम करने की घोषणा की गई थी।