JAMSHEDPUR: सिटी में पड़ रही कड़कड़ाती ठंड के बावजूद लौहनगरी में संडे की सुबह लोगों ने बिष्टुपुर स्थित मेन रोड पर उतरकर जमकर धमाल मचाया। मौका था शहर में हर माह के लास्ट संडे में आयोजित होने वाले राहगीरी 'जैम एट स्ट्रीट' प्रोग्राम का। जमशेदपुर फेस्ट-ख्0क्म् के चलते इसे दिसंबर के सेकेंड संडे ही आयोजित किया गया। इस दौरान शहर और आस-पास के इलाके से काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की और प्रोग्राम का जमकर लुप्त उठाया। राहगीरी में जुस्को द्वारा लोगों के लिए आदिवासी डांस, रॉक बैंड परफॉरमेंस, छऊ, आर्ट गैलरी, सेल्फी कार्नर, डीजे, फूड के अलावा भी मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखा गया था। साथ ही स्पो‌र्ट्स में रुचि रखने वाले लोगों के लिए बैडमिंटन, स्केटिंग, बॉक्सिंग, आर्म रेसलिंग आदि आयोजित किए गए। मौज-मस्ती का यह सिलसिला म्.फ्0 बजे शुरू हुआ जो कि 9 बजे तक जारी रहा। इस दौरान पहली बार बिष्टुपुर स्थित बाजार की कुछ दुकानें भी खुली नजर आईं। मौके पर रुचि नरेंद्रन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, टाटा स्टील के वीपीसीएस सुनील भाष्करन, जुस्को टाउन मैनेजमेंट के सीनियर मैनेजर कैप्टन धनंजय, आशीष कुमार, जुस्को के संतोष आदि मौजूद थे।