-जमशेदपुर अभिभावक संघ ने डीसी को सौंपा ज्ञापन jamshedpur@inext.co.in

JAMSHEDPUR: सीएम रघुवर दास की ओर से री एडमिशन व डेवलपमेंट फीस के नाम पर प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जानेवाली वसूली पर रोक की घोषणा के अलावा भी कई ऐसे मामले हैं जिनमें स्कूलों द्वारा मनमानी बरती जाती है। स्कूलों द्वारा किताबें बेची जाती हैं या किसी खास पब्लिकेशन, दुकान से किताबें खरीदने को कहा जाता है। वहीं ड्रेस के मामले में भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पैरेंट्स का शोषण किया जाता है। जमशेदपुर अभिभावक संघ की ओर से डीसी को ज्ञापन सौंप कर सभी तरह की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की गई है। संघ के अध्यक्ष डॉ। उमेश के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि री एडमिशन, डेवलपमेंट फीस लेने पर रोक लगाने के अलावा स्कूल में किताबें व ड्रेस बेचने, किसी खास दुकान से खरीदने का दबाव डालने पर भी रोक लगाई जाए। इसके अलावा 25 प्रतिशत बीपीएल कैटेगरी के बच्चों के लिए रिजर्व सीटों पर उनका एडमिशन भी सुनिश्चित कराया जाए।

----------------

चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता आज होंगे पुरस्कृत

KIRIBURU : अखिल भारतिय अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पिछडे़ लोगों, अल्पसंख्यक कर्मचारी कल्याण परिषद किरीबुरू-मेघाहातुबुरू के तत्वावधान में अंतर विद्यालय चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन मेघाहातुबुरू कार्यालय में किया गया। इस में केंद्रीय विद्यालय, प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल व उच्च विद्यालय हिलटॉप के अलावा प्री-नर्सरी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागियों को क्ब् अप्रैल को सामुदायिक केंद्र किरीबुरू में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। यह जानकारी सेवा स्तंभ के वरीय उपाध्यक्ष डीके प्रधान ने दी।