-डॉक्टर्स ने की मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

JAMSHEDPUR (15 April): पिछले दिनों इलाहाबाद में डॉक्टर के साथ घटी घटना से शहर के डॉक्टर भी सहमे हुए हैं। बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बैनर तले शहर के डॉक्टर्स ने सुरक्षा की मांग को लेकर न सिर्फ डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन किया, बल्कि मुख्यमंत्री के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपकर समुचित सुरक्षा की मांग की। आईएमए के अध्यक्ष डॉ। आरपी ठाकुर ने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट अच्छे मकसद से बनाया गया था, लेकिन इस एक्ट का इस्तेमाल वैसे डॉक्टर्स को परेशान करने के लिए किया जा रहा है, जो अल्ट्रासाउंड का इस्तेमाल डायग्नोस्टिक टूल के रूप में कर मरीज की जान बचाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि एएनएम और आयुष डॉक्टर्स को गर्भपात करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। ऐसा करने से मरीजों की जान पर खतरा होगा। साथ ही डॉक्टर्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने और पीसीपीएनडीटी एक्ट के नाम पर डॉक्टर्स को तंग करने पर रोक लगनी चाहिए। प्रदर्शन में आईएमए के डॉ। उमेश खां, डॉ। अशोक कुमार, डॉ। मृत्युंजय सिंह, डॉ। सौरभ चौधरी, डॉ। अरुण कुमार, डॉ। सोमेन चक्रवर्ती, डॉ। सुधीर मिश्रा, डॉ। मंटू अखौरी, डॉ। संतोष गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।