जमशेदपुर (ब्यूरो): अखिल झारखंड छात्र संघ द्वारा जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर कोल्हान प्रभारी हेमंत पाठक ने कहा कि जिन छात्र नेत्रियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, उनसे संगठन को काफी उम्मीद है और निश्चित तौर पर छात्रों की हर समस्या का समाधान आजसू छात्र संघ करेगा। इसे लेकर आयोजित बैठक में कोल्हान महासचिव बिमलेश मंडल, कामेश्वर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जगदीप सिंह और धन्यवाद ज्ञापन साहेब बागती ने किया।

महिला विश्वविद्यालय की नई कमेटी

महिला विवि की नई कमेटी में हिमाद्री महतो को अध्यक्ष, शाहीन सुल्ताना को महासचिव, सुजाता माइती, गुलाफसा परवीन, बी। अंकिता राव और लिली कुमारी को उपाध्यक्ष, सहाद परवीन, मंपी कुमारी, राखी खुंटिया और झूमा राउत को सचिव, एकता कुमारी, 'योति भारद्वाज, पूजा कुमारी, अर्चना कुमारी और अंजली कुमारी को सह सचिव, खुशबू कुमारी को कोषाध्यक्ष, आनंदिता मिश्रा को प्रवक्ता और नंदनी कुमारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

गोविंद विद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला

तामोलिया स्थित गोविंद विद्यालय में लीव अगेन इंडिया द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान ड्रग्स के दुरुपयोग से होने वाले प्रभाव से बचाव के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को नशीले पदार्थ से बचाव, स्वास्थ्य तथा सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम का आयोजन लाइव अगेन इंडिया के सदस्य और लखनऊ मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मनोवैज्ञानिक विभाग के प्रमुख इंद्रजीत सिंह एवं विद्यालय की शिक्षिका इस्मत नाज के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्य कृष्णा मोदक, एक्टिविटी इंचार्ज नौशाद रजिया एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।