द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म : टेल्को थाना क्षेत्र स्थित वोडा फोन द्वारा संचालित टेलकम संचान को टेल्को क्षेत्र में आए दिन बाधित हो रहा था। इससे वोडा फोन कंपनी काफी परेशान था। कंपनी की ओर से निगरानी किया जाने लगा। 28 अप्रैल को वोडा फोन के कर्मचारियों ने बाधित करने वाले अपराधकर्मी अमित प्रसाद पिता स्व। जगदीश प्रसाद, कदमा भाटिया बस्ती, अशोक पथ निवासी को पकड़ लिया गया। अमित का सहयोगी ब्रजेश कुमार भारती उर्फ बाबू भागने में सफल हो गया।

बाधित हो रही थी सर्विस

सिटी एसपी चंदन झा ने बताया कि इस मामले का उद्भेदन के लिए उन्होंने सिटी डीएसपी अनिमेश नेथानी को जिम्मेवारी दी। सिटी डीएसपी ने टेल्को थाना प्रभारी केएन राम, जनक सिंह मुंडा व पुलिस के जवानों के साथ अनुसंधान में जुट गए। अनुसंधान के क्रम मे पुलिस ने एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा निवासी फरार अपराधी ब्रजेश कुमार भारती उर्फ बाबू को स्कूटी संख्या जेएच05जी 6033 के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी उषा मार्टिन में काम भी करता है। पूछताछ के बाद अभियुक्त के निशानदेही पर सलगाजुड़ी फाटक के पास जंगल में छिपाकर रखे मोबाइल टावर में प्रयुक्त होने वाले दो प्रकार के 6 बैट्री जिसका बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपये है बरामद किया गया।