जमशेदपुर (ब्यूरो): टेल्को स्थित गुलमोहर स्कूल परिसर में शनिवार को वार्षिक अंतर-विद्यालय संगीत प्रतियोगिता &सुर बहार&य का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया उपस्थित थीं। उन्होंने छात्रों से संगीत का लुत्फ उठाने के साथ-साथ अपने शहर को स्व'छ रखने की अपील भी की। निर्णायक मंडली में हिरोक सेन तथा मौमिता मुखर्जी मौजूद थीं। आयोजन में सुजॉन चटर्जी, स्मिता साहू और शिबानी दास का योगदान रहा।

लाइव बैंड के साथ दी प्रस्तुति

प्रतियोगिताओं की विभिन्न श्रेणियों में सात विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग &मेरी आवाज सुनो&य में कक्षा छह से आठ तक के छात्र शामिल हुए और सीनियर वर्ग &सुर संग्रह&य में कक्षा नवीं से बारहवीं तक के छात्र शामिल थे। प्रारंभिक दौर पहले ऑनलाइन आयोजित किया गया था और समापन गुलमोहर हाई स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के टाटा ऑडिटोरियम में ऑफलाइन आयोजित किया गया था।

जूनियर वर्ग के समापन समारोह में कलाकारों ने &अस्सी और नब्बे के दशक की पुरानी धुनें गाईं और वरिष्ठ वर्ग के प्रतिभागियों ने &मैश अप ऑफ हिंदी सॉंग्स 90 के दशक से आज तक अपने विद्यालय के लाइव बैंड के साथ गाया। भाग लेने वाले विद्यालयों के शिक्षक सदस्यों के लिए &अंताक्षरी&य एक प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन हुआ। अंत में विद्यार्थियों द्वारा फैशन शो हुआ।

शिक्षकों ने डोनेट की ट्रॉफी

जूनियर वर्ग के विजेता की ट्रॉफी शिक्षिका मधुचंदा सरकार ने अपने पति कौस्तव सरकार की स्मृति में डोनेट की। सीनियर वर्ग के विजेता की ट्रॉफी संगीत शिक्षक सुजॉन चटर्जी ने अपनी पत्नी संगीता चटर्जी की स्मृति में तो ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी प्राचार्य प्रीति सिन्हा ने अपने पति राजीव रंजन की स्मृति में प्रदान की।

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

इस दौरान क्लास 6, 7 और 8 के लिए आयोजित मेरी आवाज सुनो प्रतियोगिता में विग इंग्लिश स्कूल की निक्की शर्मा प्रथम तो नरभेराम हंसराज स्कूल के पीयूष कुमार झा दूसरे स्थान पर रहे। इसी तरह 9 से 12 कक्षा तक के लिए आयोजित सुर संग्रह में जमशेदपुर पब्लिक स्कूल विजेता तो नरभेराम हंसराज स्कूल उपविजेता रहा। वहीं अंताक्षरी (शिक्षक समूह) में जुस्को स्कूल साउथ पार्क से रीति झा, दीपक दास प्रथम, एआईडब्ल्यूसी से संगीता अधिकारी, कंचन पांडे द्वितीय और जेपीएस से निशा श्रीवास्तव और रेनू भटनागर तीसरे स्थान पर रहीं। इस दौरान ओवरऑल चैंपियन का खिताब जमशेदपुर पब्लिक स्कूल को मिला।