-गर्मी की छुट्टियों के बाद शहर के ज्यादातर स्कूल मंडे को खुल गए

JAMSHEDPUR(15 June): गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार को सिटी के ज्यादातर स्कूल्स खुल गए। लंबे समय पर कैंपस पहुंचे स्टूडेंट्स काफी खुश दिख रहे थे। बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स भी स्कूल गेट पर दिखे। विद्या भारती चिन्मया, भारत सेवाश्रम संघ सोनारी, एडीएल, लोयोला, संत मैरीज, डीएवी पब्लिक स्कूल, बेल्डीह, डीबीएमएस, लिटिल प्लावर स्कूल सहित शहर के कई स्कूल सोमवार को खुले। बच्चे एक दूसरे से समर वैकेशन होम वर्क कॉपी की चर्चा करते दिखे। भारत सेवाश्रम संघ सोनारी के बच्चों ने स्कूल के बाहर लगी फुटपाथ पर लगी किताब दुकान से किताबें और दूसरी जरुरी सामान खरीदे। प्राइवेट के अलावा सरकारी स्कूल भी सोमवार को खुल गए।

जुस्को चौक हुआ जाम

दोपहर के लगभग क्ख् बजे स्कूलों की छुट्टी होने के बाद बिष्टुपुर स्थित जुस्को के टाउन ऑफिस के जाम लग गया। यहां कदमा, धातकीडीह व साकची की ओर से आने वाले स्कूली ऑटो की संख्या ज्यादा होने और ओवरटेक करने की वजह से जाम लगा। इस कारण यहां करीब ब्भ् मिनट तक जाम लगा रहा। बाद में ट्रेफिक पुलिस की मदद से जाम हटाया गया।