JAMSHEDPUR : मंगलवार को निर्मल गेस्ट हाउस में जमशेदपुर उत्थान समिति की एक बैठक हुई। समिति के सदस्य नितेश मित्तल ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ, शिक्षा एवं महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर धांधली हो रही है। एमजीएम हॉस्पिटल में मरीज गंदगी में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। आए दिन सड़कों पर लड़कियों-महिलाओं के साथ दु‌र्व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि शहर के युवाओं को इस संस्था से जोड़ कर समाज के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। मौके पर संजय ठाकुर, प्रिंस सिंह, सुबोध पॉल, सुमित खुराना, आरजे प्रसुन, आरजे अभय आदि मौजूद थे।

रंगदारी नहीं देने पर दुकान में लगाई आग

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित धातकीडीह गैरेज लाइन में एक गैरेज मालिक से रंगदारी नहीं मिलने पर रंगदार द्वारा दुकान में आगजनी करने से लाखों की सम्पति जल कर राख हो गयी। इस दौरान अगजनी में दुकान के बाहर खड़ी दो टू व्हीलर भी पूरी तरह जल कर राख हो गयी। घटना के बाद भुक्तभोगी गैरेज मालिक मो। राजा की शिकायत पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एसएम इमरान को हिरासत में ले लिया है। गैरेज मालिक का कहना है कि इमरान नामक युवक द्वारा हमेशा रंगदारी की मांग की जा रही थी। विरोध करने पर यह घटना घटी। उन्होंने बताया कि अब घटना के बाद जब वे इमरान के पिता के पास शिकायत लेकर गए तो उन्होंने कहा कि मुझे इमरान से कोई लेना-देना नहीं है। धटना की सूचना पाकर बिष्टुपुर पुलिस द्वारा मामले के आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है।