जमशेपुर (ब्यूरो): 37 झारखंड बटालियन ने सीएटीसी-सिक्स एवं आईजीजीबीसी कैंप का आयोजन आदित्यपुर स्थित एनआईटी में किया गया। इस कैंप में झारखंड के विभिन्न यूनिट के 604 एनसीसी कैडेट ने भाग लिया। कैंप का आयोजन 19 जुलाई से 28 जुलाई तक किया गया था। वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो। (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने बताया कि जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी की सीटीओ प्रीति ने सीएटीसी-सिक्स-एवं प्री-आईजीजीबीसी कैंप में अपने बेहतर काम के लिए बेस्ट सीटीओ का अवार्ड जीता। सीएटीसी-सिक्स-कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। कैंप में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेटों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। कहा कि सभी तरह की प्रतियोगिताओं में छात्रा कैडेटों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सीनियर में पुरस्कार जीता

सीएटीसी -सिक्स कैंप में फायरिंग के लिए प्रिया कुमारी को सिल्वर मेडल, बेस्ट ड्रिल के लिए काजल शर्मा को प्रथम पुरस्कार एवं एक हजार रुपए नकद, कैंप सीनियर के लिए दीप्ति कुमारी को 1000 रुपए नकद पुरस्कार मिला। साथ ही बेस्ट कैडेट का अवॉर्ड अदिति कुमारी को दिया गया।

छात्राओं का हुआ चयन

प्री-आईजीजीबीसी कैंप के माध्यम से बरौनी में होने वाले आईजीजीबीसी कैंप के लिए सिलेक्शन किया गया। इसमें पूरे झारखंड के विभिन्न एनसीसी यूनिट ने हिस्सा लिया था। आईजीजीबीसी कैंप में आने वाले गणतंत्र दिवस परेड 2024 दूसरा पड़ाव है। इसके लिए जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की 6 एनसीसी कैडेटों का सिलेक्शन हुआ, जिसमें अनमोल परी मिश्रा को बेस्ट कैडेट, प्रिया कुमारी थापा को कर्तव्य पथ के लिए, पूजा कुमारी टांडी, बबीता कुमारी दास, सुनीता कुमारी एवं काजल शर्मा को पीएम और कल्चरल रैली के लिए चयनित किया गया है।

तीन का हुआ चयन

साथ ही साथ जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की 3 एनसीसी कैडेटों दीप्ति कुमारी, सुनीता कुंतीया और किसना गोप ने थल सेना कैंप में भी अपना स्थान बनाया है। एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप का आयोजन जम्मू कश्मीर और लद्दाख में होने वाला है। इसमें जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की 3 एनसीसी कैडेटों भारती कुमारी बंकीरा, काजल शर्मा और सुनीता कुमारी का चयन हुआ है।

स्नातक नामांकन तिथि बढ़ाने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इकाई ने स्नातक की प्रथम मेधावी सूची में आए विद्यार्थियों के दाखिला की तिथि बढ़ाने की मांग की है। परिषद ने प्राचार्य डॉ सत्यप्रिया महालिक के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि प्रथम मेधावी सूची की अंतिम तिथि 3 अगस्त को है और कई दिन कॉलेज बंद होने के कारण अधिकांश विद्यार्थी अपना दाखिला नहीं ले पाए हैं। समय कम होने के कारण कॉलेज में सुबह से शाम तक लंबी लाइन लग रही है, जिससे छात्र परेशान हो रहे हैं। छात्र नेता बापन घोष के नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद वर्कर्स कॉलेज इकाई के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द छात्रों की परेशानी को देखते हुए तिथि बढ़ाने की मांग की गई है। मौके पर शुभम राज, विकास गिरी, सौरव ठाकुर, गुरु चरण दत्ता, युवराज कुमार, अंशु कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।