-वीमेंस कॉलेज में काफी संख्या में ग‌र्ल्स एडमिशन और एग्जामिनेशन फॉर्म भरने से वंचित

-बीएससी, बीकॉम और बायोटेक की हैं स्टूडेंट्स, ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरने का कारण सुनने को तैयार नहीं प्रिंसिपल

JAMSHEDPUR: वीमेंस कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम और बायोटेक्नोलॉजी कोर्स की कई स्टूडेंट्स सेकेंड, थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर में एडमिशन नहीं ले पाई हैं। काफी संख्या में ऐसी भी स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने एडमिशन तो लिया है पर वे एग्जामिनेशन फॉर्म भरने से वंचित रह गईं। स्टूडेंट्स समय पर फॉर्म नहीं भरने का कारण प्रिंसिपल को बताना चाहती हैं, लेकिन वे स्टूडेंट्स ने नहीं मिल रहीं। नेक्स्ट वीक से सेमेस्टर एग्जाम भी स्टार्ट होने वाले हैं, ऐसे में इन स्टूडेंट्स का साल बर्बाद होने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

मेरी शादी थी इसलिए समय पर एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पाई। एक दिन का समय कॉलेज से दिया जाए तो हम ऑनलाइन फॉर्म भर लेंगे।

- सबरीन कमाल, स्टूडेंट बायोटेक्नोलॉजी सेकेंड इयर वीमेंस कॉलेज

प्रिंसिपल एक बार हमारी बात सुन लें तो हम फॉर्म नहीं भर पाने का कारण उन्हें बताएं। हमारा तो एक साल बर्बाद हो जाएगा।

- नीतू, स्टूडेंट बीए सेकेंड सेमेस्टर वीमेंस कॉलेज

स्टूडेंट्स के फेवर में प्रिंसिपल को एक चांस देना चाहिए। हमारा तो एक साल बर्बाद हो जाएगा। एक बार हमारी बात सुननी चाहिए थी।

- पूजा, स्टूडेंट बीएससी सेकेंड सेमेस्टर वीमेंस कॉलेज

काफी संख्या में ऐसी स्टूडेंट्स हैं जो एडमिशन और एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर सकी हैं। हम सभी का एक साल बर्बाद हो जाएगा। एक चांस तो जरुर मिलना चाहिए।

- स्वेता वर्मा, स्टूडेंट बीकॉम फोर्थ सेमेस्टर वीमेंस कॉलेज

अब मैं कुछ नहीं कर सकती। कुछ दिनों बाद एग्जाम शुरू होने वाला है। काफी देर हो चुकी है। लंबे समय तक मौका दिया गया था, लेकिन ग‌र्ल्स लापरवाह रहीं।

- डॉ सुजाता सिन्हा, प्रिंसिपल वीमेंस कॉलेज