CHAIBASA समाहरणालय परिसर में बने जिला जन सुविधा केन्द्र का उद्घाटन उपायुक्त अबुबकर सिद्दीख पी। ने किया। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर साकिब खान ने बताया कि ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के तहत प्रज्ञा केन्द्र से बनने वाले जाति, आवासीय, आय, जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में यदि समस्या होती है तो जिला जन सुविधा केन्द्र में प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रज्ञा केन्द्र से प्रमाण पत्र बनवाने में समस्या होने पर भी जिला जन सुविधा केन्द्र प। सिंहभूम को ई-मेल के माध्यम से समस्या व आवेदन दिया जा सकता है। इसके लिए वेबसाइट जारी की गई है। हेल्पडेस्क डॉट चाईबासा एट द रेट जीमेल डॉट कॉम को लॉगइन कर सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। उद्घाटन के मौके पर अपर उपायुक्त अजीत शंकर, अनुमंडल पदाधिकारी चाईबासा राजेश दूबे, अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर रविशंकर शुक्ला, डीपीआरओ रोहित कांडुलना समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

-----------

सीसीएम ने किया जनशताब्दी ट्रेन का निरीक्षण

CHAKRADHARPUR दक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ कॉमर्सियल मैनेजर (सीसीएम) पैसेंजर सर्विसेंस एंड कैट¨रग सतकी नाथ अपनी टीम के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल का निरीक्षण करने पहुंचे। जानकारी के अनुसार सीसीएम हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी ट्रेन का निरीक्षण करते हुए चाईबासा पहुंचे। इस दौरान सीसीएम ने अपनी टीम के साथ जनशताब्दी ट्रेन में लगे पेन्ट्रीकार से यात्रियों को दिए जाने वाले खाने पीने की समानों की गुणवत्ता की जांच की। इसके बाद उन्होंने ट्रेन की सभी कोच की साफ-सफाई, कोच की हालत, यात्रियों को बैठने वाले चेयर की स्थिति एवं ट्रेनों में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। इसके बाद सीसीएम अपनी टीम के साथ चाईबासा में उतर गए। चाईबासा से मालगाड़ी में चढ़ कर सीसीएम फुटप्लेट निरीक्षण करते हुए राजखरसंवा तक गए। उसके बाद वे राजखरसंवा स्टेशन से इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन से हावड़ा के लिए रवाना हुए।