-जेसीएम ने डीसी ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन

-जेएमएम बंद के दौरान टाटा मोटर्स की बस जलाने का मामला

JAMSHEDPUR: क्ब् मई को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की ओर से राज्य में बंद के आह्वान के दौरान शहर के मानगो थाना क्षेत्र में टाटा मोटर्स की बस में आगजनी करने के मामले में ओलीडीह थाना प्रभारी के बयान पर जेएमएम नेता खोगेन सिंह निराला, झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) के को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के अध्यक्ष पवन सिंह और वर्कर्स कॉलेज के अध्यक्ष हेमंत पाठक पर एफआईआर दर्ज कराने के विरोध में गुरुवार को जेसीएम कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जेसीएम के छात्रों ने डीसी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि झारखंड बंद के दौरान मानगो में टाटा मोटर्स के बस में हुई आगजनी में छात्र नेता पवन सिंह और हेमंत पाठक पर लगाए गए आरोप गलत है।

अज्ञात लोग थे शामिल

उन्होंने आरोप लगाया कि बस में किसी अज्ञात लोगों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। लेकिन प्रशासन इस घटना में जबरन छात्र नेताओं का नाम डाल उन्हें घसीट रहा है। उन्होंने कहा कि अगर छात्र नेताओं को टाटा मोटर्स की बस में आगजनी की घटना में शामिल होने का सीसीटीवी फुटेज हैं और अगर उसी के आधार पर उनपर कार्रवाई की जा रही है, तो प्रशासन उस सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक करे। ताकि छात्र नेताओं के भविष्य के साथ किसी प्रकार की खिलवाड़ नहीं हो। इस दौरान अरुण मुर्मू, सुनील गुप्ता, जयनरायण मुंडा, पप्पू यादव, सोनू कुमार, जीतेंद्र कुमार, प्रेम प्रकाश दुबे, माला कुमारी, संजय सेन गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।