-कोल्हान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में शहर के तीन कॉलेजों में जेसीएम ने किया क्लीन स्वीप

-ग्रेजुएट में बची एबीवीपी की लाज, को-ऑपरेटिव में एनएसयूआई का कब्जा

JAMSHEDPUR (19 Sept): कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में ईस्ट सिंहभूम के नौ में से चार कॉलेजों में झारखंड छात्र मोर्चा (जेसीएम) ने क्लीन स्वीप किया है। जेसीएम ने वर्कर्स कॉलेज मानगो, एलबीएसएम कॉलेज करनडीह व बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा के साथ एबीएम कॉलेज गोलमुरी में परचम लहराया है। सबसे चौंकाने वाला परिणाम एबीएम कॉलेज का रहा। यह कॉलेज एबीवीपी का गढ़ माना जाता था। इसमें सेंधमारी करते हुए जेसीएम के सभी प्रत्याशी विजयी रहे। वर्कर्स कॉलेज में सिर्फ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का पद एनएसयूआइ के हाथ लगा। एबीवीपी के खाते मात्र ग्रेजुएट कॉलेज गया। यहां उप सचिव को छोड़ सभी पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशी विजेता घोषित किये गये। को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा को-ऑपरेटिव कॉलेज में सचिव, संयुक्त सचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का पद एबीवीपी के खाते गया। वहीं को-ऑपरेटिव कॉलेज में अध्यक्ष व उप सचिव के पद पर एनएसयूआई समर्थित उम्मीदवारों ने बाजी मारी।

कॉलेजों में ख्ख् व केयू में ख्फ् को शपथ ग्रहण

नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। अब कॉलेज छात्र संघ के लिए संबंधित कॉलेजों में शपथ ग्रहण समारोह ख्ख् सितंबर को सुबह क्0.फ्0 बजे से होगा। वहीं विश्वविद्यालय विभाग और विवि छात्र संघ के लिए कोल्हान विवि चाईबासा के सीनेट हॉल में शपथ ग्रहण ख्फ् सितंबर की शाम चार बजे से आयोजित किया जायेगा। कोल्हान विवि की मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो। पद्मजा सेन ने बताया कि बीए, बीएससी, बी। कॉम पार्ट वन व एमए, एमएससी, एम कॉम पार्ट वन की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं के कारण शपथ ग्रहण समारोह की तिथियों में परिवर्तन किया गया है।